- Home
- Sports
- Cricket
- क्यूं याद रखा जाएगा IPL 2023, ये हैं वो 10 सबसे खास मोमेंट-विराट कोहली की कंट्रोवर्सी सबसे ज्यादा हुई थी वायरल
क्यूं याद रखा जाएगा IPL 2023, ये हैं वो 10 सबसे खास मोमेंट-विराट कोहली की कंट्रोवर्सी सबसे ज्यादा हुई थी वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने महेंद्र सिंह धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया था।
आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर की फाइट भी सबसे ज्यादा चर्चा में रही। जब लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाड़ी नवीन-उल-हक ने उन्हें कुछ भला बुरा कहा तो कोहली और गंभीर आपस में भिड़ गए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में 14 मई 2023 को एक मेमोरेबल मोमेंट देखने को मिला, जब दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर अपनी शर्ट पर महेंद्र सिंह धोनी का ऑटोग्राफ लेते हुए दिखें और भावुक हो गए।
20 मई 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में ऑन फील्ड रवींद्र जडेजा और डेविड वॉर्नर की मस्ती देखने को मिली। जहां जडेजा को चिढ़ाने के लिए वॉर्नर बल्ले से तलवारबाजी करने लगे और जड्डू भी उन्हें चिढ़ाने के लिए बॉल स्टंप पर मारते दिखें।
आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब दो अनकैप्ड खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। इसमें राजस्थान रॉयल्स की यशस्वी जयसवाल ने 42 वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124 रनों की पारी खेली। वहीं, पंजाब किंग्स के प्रभसिमरन सिंह ने भी आईपीएल की 59वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 103 रनों की शतकीय पारी खेली।
14 मई 2023 को आईपीएल के लीग मुकाबले के दौरान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में लैप ऑफ ऑनर लिया जिसमें। इस दौरान उनके पैर में पट्टी बंधी थी और वह मैदान का चक्कर लगाते हुए फैंस का शुक्रिया अदा करते नजर आएं।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी।
6 अप्रैल 2023 को जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला गया तो इसके बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान विराट कोहली के साथ झूमे जो पठान पर डांस करते हुए नजर आए थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने बल्ले से 2 शतक जड़े और 6 अर्धशतक भी अपने नाम किए।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का बोलबाला रहा। उन्होंने इस सीजन 1-2 नहीं बल्कि 3 शतक अपने नाम किए और पूरे सीजन में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल की।