सार

Ishan Kishan and shubman gill latest picture: WTC फाइनल से पहले शुभमन गिल ने अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन के साथ ऐसी तस्वीर शेयर की कि एक बार फिर सारा तेंदुलकर को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसमें भारतीय टीम के दो युवा खिलाड़ी ईशान किशन और शुभमन गिल को भी जगह दी गई है, जिनमें से कोई एक रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाजी करता नजर आएगा। लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले शुभमन गिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी ऐसी तस्वीर शेयर की जिसे देखकर एक बार फिर सारा को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। आइए आपको भी दिखाते हैं शुभमन और ईशान की यह तस्वीर....

शुभमन और ईशान किशन के बीच क्या खिचड़ी पक रही है

शुभमन गिल ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की। इसमें वह डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान अपने साथी खिलाड़ी ईशान किशन के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। दोनों भारतीय टीम की जर्सी पहने हुए हैं और ईशान शुभमन के गले में हाथ डालकर कुछ गप्पे मारते नजर आ रहे हैं, जिसे देख कर लग रहा है कि दोनों के बीच कुछ तो खिचड़ी जरूर पक रही है और इसे लेकर यूजर्स ने भी ढेर सारे कमेंट किए।

 

View post on Instagram
 

 

यहां देखें इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ फनी कमेंट्स

1) ईशान किशन: भाई एक सारा तू पटा ली, तो दूसरी मैं पटा लूं क्या?

2) सारा का सारा रन तू अकेला ही मार देगा बोल रहा है.. सारा

3) गिल: वो देख अदिति भाभी, किशन: ज्यादा कूल मत बन सारा भाभी आएगी तब देखता हूं।

4) भाई वो देख सारा

5) लाल वाली तेरी हरी वाली मेरी

6) सारा का सारा इंडिया गिल का फैन

7) तू सारा को देख, रोहित साथ में ओपनिंग करूंगा

8) देख भाई उधर तू सेंचुरी मरेगा और तेरे घर पर सारा का रिश्ता आएगा

9) "भाई तुझे ही देख रही है"

10) ईशान - एक सारा तेरी दूसरी मेरी डील... क्या मतलब अदिति जान ले लेगी?

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हाल ही में आईपीएल 2023 में उन्होंने एक दो नहीं बल्कि 3 शतक अपने बल्ले से लगाए। अब तक के टेस्ट क्रिकेट में वह 15 मैचों में 890 रन अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें उनके नाम दो शतक है। इसके अलावा 24 वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 1311 रन अपने नाम किए हैं और 4 शतक लगाए हैं। t20 इंटरनेशनल के 6 मैचों में भी वह 202 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम एक शतक है। यानी कि तीनों फॉर्मेट में शुभमन शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल में उनका खेलना लगभग तय है।

और पढ़ें- घुटने की सर्जरी कराकर रांची पहुंचे एमएस धोनी, मोहम्मद कैफ ने की माही से मुलाकात- देखें फोटो