हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की चार साल पुरानी शादी का हुआ अंत

Published : Jul 18, 2024, 10:14 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 01:42 AM IST
hardik pandya and wife natasha

सार

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टोनकोविच के बीच तलाक हो गया है। चार साल पुरानी शादी के खत्म होने का ऐलान पांड्या ने किया है। 

Hardik Pandya and Natasha divorce: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के बीच तलाक हो गया है। काफी दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें खूब वायरल हो रहीं थीं। गुरुवार को पांड्या ने नताशा के साथ अपने तलाक का ऐलान किया है। हार्दिक पांड्या और नताशा, दोनों ने तलाक के बाद लवली नोट्स शेयर कर अपने अलगाव की पुष्टि की है।

हार्दिक और नताशा ने ज्वाइंट नोट किया शेयर

नताशा स्टोनकोविच ने हार्दिक और खुद की ओर से नोट लिखा: चार साल तक साथ रहने के बाद हार्दिक और मैंने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब हमारी राहें जुदा हैं। हमने एक साथ रहते हुए बेस्ट देने की कोशिशें की और दोनों ने मिलकर बेहतर किया। हम मानते हैं कि हम दोनों की बेहतरी के लिए अब अलग होना चाहिए। हालांकि, हम दोनों के लिए अलग होने का फैसला लेना बेहद मुश्किल निर्णय था लेकिन एक दूसरे के सम्मान, खुशी और साथ रहते हुए जो खुशी के पलों को एंजॉय किया और एक परिवार के रूप में आगे बढ़े, उसको हमेशा के लिए संजोए रखने के लिए ऐसा किया।

हम दोनों के जीवन में अगस्त्य आया। हम दोनों के अलग होने के बाद भी उसके जीवन पर इसका कोई असर नहीं होगा। वह हम दोनों के केंद्र में रहेगा। हम दोनों के गार्जियनशिप में वह पले-बढ़ेगा और हम उसे उसकी खुशी के लिए सबकुछ करेंगे। हम इस मुश्किल और संवेदनशील समय में आपका सपोर्ट चाहते हैं और आशा है कि आप हमारी प्राइवेसी को समझेंगे।

 

 

2020 में हुई थी हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी

दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की शादी 31 मई 2020 को हुई थी। हालांकि, दोनों की शादी कोविड काल में हुई थी। सगाई दोनों ने दुबई में न्यू ईयर डे यानी 1 जनवरी 2020 में की थी। क्रूज में फोटोज शेयर कर दोनों ने अपने नए सफर के बारे में बताया था। 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

ये भी देखें :

श्रीलंका के खिलाफ T20 में सूर्य कुमार यादव करेंगे कप्तानी, वनडे टीम का भी ऐलान

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड