हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की चार साल पुरानी शादी का हुआ अंत

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टोनकोविच के बीच तलाक हो गया है। चार साल पुरानी शादी के खत्म होने का ऐलान पांड्या ने किया है। 

Dheerendra Gopal | Published : Jul 18, 2024 4:44 PM IST / Updated: Jul 19 2024, 01:42 AM IST

Hardik Pandya and Natasha divorce: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच के बीच तलाक हो गया है। काफी दिनों से दोनों के अलगाव की खबरें खूब वायरल हो रहीं थीं। गुरुवार को पांड्या ने नताशा के साथ अपने तलाक का ऐलान किया है। हार्दिक पांड्या और नताशा, दोनों ने तलाक के बाद लवली नोट्स शेयर कर अपने अलगाव की पुष्टि की है।

हार्दिक और नताशा ने ज्वाइंट नोट किया शेयर

Latest Videos

नताशा स्टोनकोविच ने हार्दिक और खुद की ओर से नोट लिखा: चार साल तक साथ रहने के बाद हार्दिक और मैंने मिलकर यह फैसला लिया है कि अब हमारी राहें जुदा हैं। हमने एक साथ रहते हुए बेस्ट देने की कोशिशें की और दोनों ने मिलकर बेहतर किया। हम मानते हैं कि हम दोनों की बेहतरी के लिए अब अलग होना चाहिए। हालांकि, हम दोनों के लिए अलग होने का फैसला लेना बेहद मुश्किल निर्णय था लेकिन एक दूसरे के सम्मान, खुशी और साथ रहते हुए जो खुशी के पलों को एंजॉय किया और एक परिवार के रूप में आगे बढ़े, उसको हमेशा के लिए संजोए रखने के लिए ऐसा किया।

हम दोनों के जीवन में अगस्त्य आया। हम दोनों के अलग होने के बाद भी उसके जीवन पर इसका कोई असर नहीं होगा। वह हम दोनों के केंद्र में रहेगा। हम दोनों के गार्जियनशिप में वह पले-बढ़ेगा और हम उसे उसकी खुशी के लिए सबकुछ करेंगे। हम इस मुश्किल और संवेदनशील समय में आपका सपोर्ट चाहते हैं और आशा है कि आप हमारी प्राइवेसी को समझेंगे।

 

 

2020 में हुई थी हार्दिक पांड्या और नताशा की शादी

दिग्गज क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की शादी 31 मई 2020 को हुई थी। हालांकि, दोनों की शादी कोविड काल में हुई थी। सगाई दोनों ने दुबई में न्यू ईयर डे यानी 1 जनवरी 2020 में की थी। क्रूज में फोटोज शेयर कर दोनों ने अपने नए सफर के बारे में बताया था। 30 जुलाई 2020 को नताशा ने बेटे अगस्त्य को जन्म दिया था।

ये भी देखें :

श्रीलंका के खिलाफ T20 में सूर्य कुमार यादव करेंगे कप्तानी, वनडे टीम का भी ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव 2024: इन 20 प्रमुख चेहरों पर है सबकी निगाहें
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका