श्रीलंका के खिलाफ T20 में सूर्य कुमार यादव करेंगे कप्तानी, वनडे टीम का भी ऐलान

Published : Jul 18, 2024, 08:07 PM ISTUpdated : Jul 19, 2024, 12:51 AM IST
Suryakumar Yadav

सार

भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सूर्य कुमार यादव को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है तो वनडे में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। 

Ind Vs Sri Lanka T20 series: भारत-श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। सूर्य कुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। शुभमन गिल को उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जसप्रीत बुमराह को सीरीज में आराम दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वन डे की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। एक दिवसीय मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

देखिए किसको टी20 टीम में मिली जगह और कौन-कौन होगा वनडे की टीम में...

T20I के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।

वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद। सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

कुलदीप यादव, गायकवाड़ बाहर

टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य कुलदीप यादव को टी20 के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि, उनको श्रीलंका के खिलाफ होने वाले वन डे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 मैच में सेंचुरी मारने वाले अभिषेक शर्मा दोनों टीमों में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ को भी इस बार टीम में जगह नहीं मिल सकी है। जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा।

यह है वनडे और टी20 सीरीज के मैचों का पूरा शेड्यूल

श्रीलंका-भारत के टी20 सीरीज के मैच कब-कब होंगे?

  • पहला टी20 मैच - 28 जुलाई - शाम 7:00 बजे IST - पल्लेकेले
  • दूसरा टी20 मैच - 29 जुलाई - शाम 7:00 बजे IST - पल्लेकेले
  • तीसरा टी20 मैच - 31 जुलाई - शाम 7:00 बजे IST - पल्लेकेले

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल

  • पहला वनडे - 2 अगस्त - 2:30 अपराह्न IST - कोलंबो
  • दूसरा वनडे - 4 अगस्त - 2:30 अपराह्न IST - कोलंबो
  • तीसरा वनडे - 7 अगस्त - 2:30 अपराह्न IST - कोलंबो

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच की चार साल पुरानी शादी का हुआ अंत

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL