
International Cricket Retirements 2025: 27 अगस्त 2025 को भारतीय गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की। हालांकि, वो पहले खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने इस साल संन्यास का ऐलान किया। 2025 में वर्ल्ड के कई बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कहा। जिसमें सबसे ज्यादा 7 भारतीय खिलाड़ी हैं। आइए जानते हैं उन 20 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2025 में क्रिकेट से संन्यास लिया, इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा से लेकर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ तक का नाम शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के धुआंधार बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने इस साल 8 जनवरी 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की। उन्होंने अपने 13 साल के क्रिकेट करियर में 47 टेस्ट, 198 वनडे और 122 टी20 मैच खेले हैं।
बांग्लादेश के प्लेयर तमीम इकबाल ने भी इस साल जनवरी में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। इससे पहले उन्होंने 2023 में रिटायरमेंट लिया था, लेकिन बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के कहने पर उन्होंने रिटायरमेंट वापस ले लिया था।
और पढे़ं- IPL से रविचंद्रन अश्विन का संन्यास, ये है इतने बड़े फैसले के पीछे की वजह
भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने 10 जनवरी 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट वनडे, टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान किया। अपने करियर में उन्होंने 18 मैच में 29 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाड़ी शापूर जादरान ने भी जनवरी 2025 में फेसबुक पोस्ट के जरिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की थी।
भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 3 फरवरी 2025 को संन्यास का ऐलान किया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 40 टेस्ट में 1353 रन और 9 वनडे में 41 रन बनाए हैं।
श्रीलंका के प्लेयर दिमुथ करुणारत्ने ने 4 फरवरी 2025 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया।
ऑस्ट्रेलिया के धुआंधार बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस 6 फरवरी 2025 को वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 71 मैच में 1495 रन अपने नाम किए हैं।
बांग्लादेशी प्लेयर मुशफिकुर रहीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद 5 मार्च को वनडे इंटरनेशनल संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 274 मैचों में 7795 रन बनाए हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 67 मैच में 4301 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने भी 12 मई 2025 को इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के अनाउंसमेंट की। इससे पहले वो पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से भी संयास ले चुके हैं। उन्होंने 123 टेस्ट मैच में 9230 रन अपने नाम किए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 2 जून 2025 को संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने करियर में 4 टेस्ट, 60 वनडे, और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
भारतीय तेज गेंदबाज रहे पीयूष चावला ने 6 जून 2025 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 82 विकेट चटकाए हैं।
वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 9 जून 2025 क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 61 वनडे में 1983 और 106 टी20 में 2275 रन अपने नाम किए।
और पढे़ं- Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास
श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने इस साल जून में टेस्ट विकेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 119 मैच में 8214 रन अपने नाम किए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर स्टीव स्मिथ ने इस साल मार्च में वनडे इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान किया। अपने वनडे करियर में उन्होंने 170 मैच में 5800 रन अपने नाम किए हैं।
क्रिकेट फील्ड में बिग शो के नाम से मशहूर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी इस साल जून में वनडे इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट की। उन्होंने अपने वनडे करियर में 149 मैच में 3990 रन बनाएं।
ये भी पढे़ं- क्या रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे आखिरी वनडे सीरीज? जानें चौंकाने वाला सच
वेस्ट इंडीज के स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने जुलाई 2025 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 1 टेस्ट, 56 वनडे और 84 टी20 मैच खेले हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट सुपरस्टार चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त को ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। अपने 15 साल के टेस्ट करियर में 103 मैच में उन्होंने 7195 रन बनाए। जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में आईपीएल से रिटायरमेंट अनाउंस की। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 187 विकेट चटकाए। इससे पहले दिसंबर 2024 में वो इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं।