माही के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा, आखिर किसने दर्ज कराया केस

महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा उनके दो पूर्व बिजनेस पार्टनर ने ही दर्ज कराया है। जानें पूरा मामला…

Yatish Srivastava | Published : Jan 17, 2024 4:56 PM IST

क्रिकेट न्यूज। महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम कप्तान में से एक हैं। देश-विदेश में माही के करोड़ों फैन हैं। ऐसे में माही के फैंस को यह जानकर धक्का लगेगा कि धोनी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मुकदमा क्रिकेट से जुड़ा नहीं है बल्कि उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर्स ने ही उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले की सुनवाई 18 जनवरी को होनी है। 

धोनी पर दुर्भावनापूर्ण बयान देने के आरोप
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह के कभी बिजनेस पार्टनर रहे मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने आरोप लगाए हैं कि माही ने उनके खिलाफ कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुर्भावना पूर्ण बयान दिए हैं। इससे उनकी गुडविल पर भी असर पड़ा है। उन्होंने इसे लेकर हर्जाना देने की मांग के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में केस फाइल किया है।

पढ़ें आर प्रज्ञाननंदा ने विश्व चैंपियन डिंग लाइरेन को हराया, विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर बने नंबर-1 भारतीय ग्रैंड मास्टर

दायर याचिका में ये शिकायत
दिल्ली हाईकोर्ट में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि धोनी की ओर से कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये के कथित अवैध लाभ और 2017 के एग्रीमेंट को ब्रेक करने के संबंध में लगाए गए झूठे आरोपों से वादी मिहिर और सौम्या की गुडविल को नुकसान पहुंचाया गया है। इसे रोका जाना चाहिए। इस मामले में 18 जनवरी यानी गुरुवार को सुनवाई होगी। 

धोनी ने भी दर्ज कराया था मामला

महेंद्र सिंह धोनी ने भी रांची हाईकोर्ट में मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था। इसमें शिकायत की गई थी कि क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने के दौरान इन दोनों ने धोखाधड़ी की और नियमों का पालन न कर 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। 

Share this article
click me!