India vs Afghanistan: पांचवा T20I शतक लगाकर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डबल सुपर ओवर में भारत को मिली जीत

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा T20I मैच बुधवार को खेला गया। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी कर इतिहास रचा है।

बेंगलुरु। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरा T20I मैच बुधवार को खेला गया। डबल सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार बल्लेबाजी कर इतिहास रचा है। वह T20I में पांच शतक लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं।

रोहित शर्मा ने 69 गेंद खेलकर 121 रन बनाए और नाबाद रहे। उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके साथ रोहित T20I में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। पहले यह रिकॉर्ड 1570 रन बनाने वाले विराट कोहली के नाम था।

Latest Videos

भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, लेकिन टॉप ऑर्डर नहीं चल सका। एक वक्त था जब भारत का स्कोर चार विकेट खोकर 22 रन था। इसके बाद पांचवे विकेट के रूप में रिंकू सिंह मैदान में आए। रिंकू सिंह और रोहित शर्मा ने ऐसी तूफानी पारी खेली की टीम का स्कोर 212 रन तक पहुंचा दिया। रिंकू सिंह ने 69 रन बनाए। उन्होंने 6 छक्के और दो चौके लगाए। रोहित और रिंकू ने मिलकर 190 रन बनाए।

भारत ने डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया

भारत द्वारा दिए गए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। अफगानिस्तान को अंतिम 2 ओवरों में 36 और आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी। अफगानिस्तान ने आवेश खान के 19वें ओवर में 17 रन और मुकेश कुमार के अंतिम ओवर में 18 रन बटोरे। अफगानिस्तान ने भी 212 रन बना लिया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया। 

यह भी पढ़ें- क्या टीम इंडिया में फिर दिखेगी दो भाइयों की जोड़ी, जानें कौन हैं ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने पहले सुपर ओवर में दो छक्के लगाए। यह सुपर ओवर टाई पर समाप्त हुआ। इसके बाद रवि बिश्नोई ने दूसरे सुपर ओवर में 12 रनों का बचाव करते हुए भारत को सीरीज में जीत हासिल करने में मदद की। भारत ने सीरीज 3-0 से जीत लिया है।https://hindi.asianetnews.com/sports/cricket/defamation-case-against-mahendra-singh-dhoni-defamation-case-against-dhoni-in-delhi-highcourt-zysa/articleshow-rm87kpa

यह भी पढ़ें- माही के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा, आखिर किसने दर्ज कराया केस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा