सार
इंडियन क्रिकेट टीम में जल्द ही दो भाइयों की जोड़ी दिखने की उम्मीद नजर आने लगी है। एक तो पहले ही टीम में इंडिया में स्टार गेंदबाज है जबकि दूसरे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाया है।
खेल डेस्क। इंडियन क्रिकेट में नए खिलाड़ियों को भरपूर मौका दिया जाता है। टीम इंडिया में हमने कई बार एक साथ दो भाइयों की जोड़ी को भी मैदान पर खेलते देखा है। कुछ ऐसा ही संयोग फिर बन रहा है कि क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया में एक साथ दो भाइयों की जोड़ी खेलती नजर आए। एक ने तो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले ही तहलका मचा रखा है तो दूसरे रणजी ट्रॉफी में धमाल मचाकर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
एक ऑलराउंडर तो दूसरा घातक गेंदबाज
दो भाइयों की इस जोड़ी में एक घातक तेज गेंदबाज है तो दूसरा ऑलराउंडर है। हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की। मोहम्मद शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ शानदार ऑलराउंडर के रूप में उभरकर सामने आए हैं। रणजी ट्रॉफी मुकाबले में कैफ ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है।
रणजी में बंगाल की टीम में हैं कैफ
रणजी ट्रॉफी मुकाबले में पश्चिम बंगाल की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने यूपी के खिलाफ मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। मैच में कैफ ने गेंद और बल्ले दोनों से अपनी प्रतिभा दिखाई। यूपी के खिलाफ मुकाबले में कैफ ने फर्स्ट इनिंग में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। इसके बाद बैटिंग में भी 45 रनों की नाबाद पारी खेली थी। दूसरी इनिंग में कैफ ने यूपी को शुरुआती झटका दिया और 4 विकेट में से तीन अपने नाम कर लिए।
पहले भी रही हैं दो भाइयों की जोड़ी
इससे पहले भी टीम इंडिया में दो भाइयों की जोड़ी धमाल मचा चुकी है। इरफान पठान और यूसुफ पठान की जोड़ी ने कई बार मैच को मुश्किलों से उबारा है। हार्दिक पांड्या और क्रुनाल पांड्या की जोड़ी भी टीम इंडिया में रही है।