
Dhanashree Verma shared instagram post: टीम इंडिया के क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बाद धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं। वह अक्सर अपने फोटोस और वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कॉमेंट्स देते हैं। लंबे समय से वह चहल के साथ नहीं दिखी हैं। कुछ खबरों में दावा भी किया गया, कि जल्द दोनों के बीच तलाक होने वाला है। लेकिन अभी तक इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसी बीच धनश्री ने अपनी तस्वीरें शेयर की है, जो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।
दरअसल, वैलेंटाइन डे के मौके पर धनश्री वर्मा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह जिम के अंदर दिखाई दे रही हैं। उन्होंने जिम वाले कपड़े में मिरर सेल्फी लिया है और उसे पोस्ट किया है। इसके अलावा और भी कई अलग-अलग शॉट ड्रेस में तस्वीरें लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "आज तो केक बनता है।" अब वह किस खुशी में केक खाना चाहती हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
'IPL में देख लेंगे,' युजवेंद्र चहल ने किसे दे डाली खुली चुनौती, कहीं धनश्री वर्मा तो नहीं?
धनश्री वर्मा के पोस्ट के बाद लोगों के मन में काफी ज्यादा सस्पेंस पैदा हो गया है। कोई उनके पोस्ट पर चहल को लेकर सवाल पूछ रहा है, तो कोई उनसे पूछ रहा है कि किस खुशी में केक खाने की इच्छा है। इसके अलावा कई फैंस उनके पोस्ट पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं। दिल वाली इमोजी लगाकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहा हैं।
चहल और धनश्री दोनों ही अपने कामों में व्यस्त रहते हैं। वो एक दूसरे को मुड़कर देखना भी नहीं चाहते हैं। एक तरफ जहां, यूजी IPL 2025 की तैयारियों में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर धनश्री अपने पोस्ट से सोशल मीडिया पर आग लगाती हुई नजर आती हैं। धनश्री को फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 6.2 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं।
धनश्री से तलाक की खबरों के बीच चहल ने जीता दिल, बच्चों के साथ करते दिखे पढ़ाई, फैंस ने कही बड़ी बात