Champions Trophy Prize Money: विजेता टीम पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, उपविजेता भी बनेगा करोड़पति, देखें प्राइज लिस्ट

Champions Trophy 2025 Prize Money: 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट को जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की बड़ी धनराशि दी जाएगी।

 

Champions Trophy 2025 Prize Money: ICC चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होने जा रही है। जिसमें कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं। सभी 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीम है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन ये हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। इसी बीच आईसीसी ने इस इवेंट के लिए प्राइज लिस्ट भी जारी कर दी है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बौछार

पाकिस्तान में हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी गई है। यह टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 2.24 मिलियन डॉलर यानी करीब 20.8 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं, रनरअप टीम के लिए प्राइस मनी 1.12 मिलियन यानी 10.4 करोड़ रुपए रखी गई है। इसके अलावा सेमीफाइनल में पहुंचकर हारने वाली दोनों टीमों को 5,60,000 डॉलर यानी 5.02 करोड़ रुपए मिलेंगे। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में खेलने वाली सभी 8 टीमों को 1,25,000 डॉलर यानी 1 करोड़ रुपए की धनराशि दी जाएगी।

Latest Videos

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बनाने में छूटेंगे मैनेजमेंट के पसीने, 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई परेशानी

साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के प्राइज मनी से 53 प्रतिशत बढ़ोतरी

साल 2017 में आयोजित हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नजरिए इस बार की प्राइज मनी में 53 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। 1996 के बाद पहली बार पाकिस्तान किसी आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है। सभी 8 टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ग्रुप में शीर्ष 2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की करेगी। यह टूर्नामेंट हरेक 4 साल पर आयोजित किया जाता है, लेकिन इस बार यही 8 साल के बाद खेला जा रहा है। इसके अलावा महिला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी भी चल रही है, जो साल 2027 में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 प्राइज लिस्ट:

  • विजेता टीम: 20.8 करोड़
  • उपविजेता टीम: 10.4 करोड़
  • सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम: 5.02 करोड़
  • टूर्नामेंट खेलने वाली 8 टीमें: 1 करोड़
  • पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीम: 3 करोड़ 
  • सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीम: 1.2 करोड़ 
  • ग्रुप स्टेज जीतने वाली टीमों को: 29.5 लाख 

ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?

Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts