सार
Sports Desk: ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी 2025 से होने जा रहा है। जिसका फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा। अंतिम बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया था। 8 साल बाद फिर से आईसीसी मिनी वर्ल्ड की शुरुआत होने जा रही है। इस बार पाकिस्तान के हाथों में मेजबानी है। भारत ने पाक जाने से मना कर दिया था, जिसके चलते यह हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने सारे मुकाबले दुबई में खेलेगी। सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए इसी मैदान को चुना गया है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम इस बड़े इवेंट से जुड़ी सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीम में हिस्सा ले रही हैं। जिसमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे के साथ मुकाबले खेलते हुए दिखाई देंगी। सभी टीमों को मिलाकर 2 ग्रुप बनाया गया है। जिसमें 4-4 टीमें मौजूद रहेंगी। सभी टीमें को 3 मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा। टॉप 2 में रहने वाली टीम सेमीफाइनल के लिए अपना स्थान पक्का करेगी।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीमें और ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड
ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका
यहां जानें टीम इंडिया के सभी मैचों का शेड्यूल
19 फरवरी को पहला मुकाबला ग्रुप ए पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगा। वहीं, 23 फरवरी को भारतीय टीम की टक्कर पाकिस्तान से होगी। ग्रुप स्टेज का अंतिम मैच भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयार नहीं पाकिस्तान का स्टेडियम, ICC से लिए थे करोड़ों
सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व-डे
यदि भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करता है, तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को लाहौर में आयोजित होगा। फाइनल में टीम इंडिया जगह बनाती है, तो दुबई में 9 मार्च को खेला जाएगा अन्यथा इसका आयोजन लाहौर में होगा। दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
कब शुरू होंगे चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मुकाबले?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सभी मैच भारतीय समयानुसार 2:30 बजे दोपहर से खेला जाएगा। सारे डे नाइट मुकाबले होंगे। भारत और पाकिस्तान का मैच भी इस समय पर शुरू होगा।
किस चैनल पर देख सकते हैं मैच का लाइव प्रसारण?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आनंद आप ऑनलाइन प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ले सकते हैं। वहीं, टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के माध्यम से देख सकते हैं। इसका लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, लेकिन यह सिर्फ फ्री डिश वालों के लिए उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी का पुराना नाम क्या था? जानें इस बड़े टूर्नामेंट के कुछ रोचक तथ्य