धनश्री वर्मा के डांस ने क्रेजी किया.... झलक दिखला जा के मंच पर हुई वाइल्ड कार्ड एंट्री, फराह और मलाइका ने दी स्टैंडिंग ओवेशन

Published : Jan 05, 2024, 02:23 PM ISTUpdated : Jan 05, 2024, 02:41 PM IST
Dhanashree-Verma-wild-card-contestant-of-jhalak-dikhlaja

सार

झलक दिखला जा के मंच पर भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा ने अपने डांस मूव्स से सभी को क्रेजी कर दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर्स को जितनी पापुलैरिटी मिलती है, उतना ही लोग उनकी फैमिली और वाइफ को भी पसंद करते हैं और जब बात भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की हो तो उनकी वाइफ धनश्री वर्मा की गजब की फैन फॉलोइंग है और अब तो वह अपने डांस का हुनर झलक दिखला जा के मंच पर भी दिखाने वाली है। जी हां, धनश्री वर्मा बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट झलक दिखलाजा में नजर आएंगी और अपनी पहली ही डांस परफॉर्मेंस से फराह खान और मलाइका अरोड़ा को इंप्रेस कर देंगी।

झलक के मंच पर धनश्री ने किया क्रेजी

इंस्टाग्राम पर धनश्री वर्मा और सोनी लिव के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर झलक दिखला जा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ पिंक और ब्लैक ड्रेस पहने ऐश्वर्या राय के गाने क्रेजी किया रे पर हिप हॉप डांस करती नजर आ रही है और उनके डांस मूव्स देखकर फराह खान भी खूब इंप्रेस हुई, तो वहीं मलाइका अरोड़ा ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी।

 

 

वायरल हुआ धनश्री वर्मा का डांस

बता दें कि धनश्री वर्मा एक प्रोफेशनल डांसर और यूट्यूबर है। उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट झलक के मंच पर एंट्री की और अपनी पहली डांस परफॉर्मेंस से वह सोशल मीडिया पर छा गई। धनश्री का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इंस्टाग्राम पर 43000 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। तो वहीं, लोग उनके झलक के मंच पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मनीषा को टक्कर देने के लिए धनश्री वर्मा झलक में आ गई है, तो वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपका डांस वाकई कमाल का है।

और पढे़ं- SUPER GLAMOROUS है साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर केशव महाराज की वाइफ

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL