India VS South Africa: 0 रन पर 11 बॉल खेलकर भारत ने खो दिए 6 विकेट, 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Published : Jan 03, 2024, 11:29 PM ISTUpdated : Jan 03, 2024, 11:35 PM IST
South Africa VS India Test Match

सार

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन में बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया। 147 साल के इतिहास में पहली बार बिना कोई रन बनाए छह विकेट गिरे। यह अनचाहा रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज किया गया। 

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केप टाउन में बुधवार को दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन खेला गया। पूरे दिन मैदान में अप्रत्याशित बातें हुईं। पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज मैदान में उतरे, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तुफानी गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए। सिराज ने छह विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में सिर्फ 55 रन पर सिमट गई।

यह थ्रिलर का पहला भाग था। उम्मीद थी कि भारत बड़ी बढ़त लेगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आसानी से बढ़त ले ली, लेकिन पारी के 34वें ओवर के बाद जो हुआ वह टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ। भारत ने अपने छह विकेट बिना कोई रन बनाए 11 बॉल खेलकर गंवा दिए।

11 गेंदों में गिरे छह विकेट

स्कोरबोर्ड 153/4 था तब लुंगी एनगिडी ने केएल राहुल को आउट किया। इसी ओवर में रवींद्र जड़ेजा और जसप्रित बुमरा भी आउट हो गए। अगले ओवर में कगिसो रबाडा ने विराट कोहली और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट किया। मुकेश कुमार रन आउट हो गए। इस तरह 11 गेंदों में भारत ने आखिरी छह विकेट बिना कोई रन जोड़े गंवा दिए।

यह भी पढ़ें- IND vs SA, 2nd Test: डीजे ने 'राम सिया राम' बजाया तो विराट कोहली ने धनुष खींचकर जोड़े हाथ, देखें वीडियो

एक दिन में गिरे 23 विकेट

1877 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। तब से पहली बार हुआ है जब किसी पारी में बिना एक भी रन बनाए छह विकेट गिरे। इससे पहले चार बार ऐसे मौके आए जब किसी खास स्कोर पर पांच विकेट गिरे। दक्षिण अफ्रीका को 55 रन पर समेटने के बाद भारत ने बल्लेबाजी शुरू की थी। भारत की टीम अपनी पहली पारी में 153 रन ही बना सकी। विराट कोहली ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने क्रमश: 39 और 36 रन बनाए। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर 62 रन बनाए हैं। वे 36 रन से पीछे हैं।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL