सार
केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने अनोख अंदाज में भगवान श्री राम को प्रणाम किया।
केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बुधवार को टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनोख अंदाज में भगवान श्री राम को प्रणाम किया।
मैच के दौरान डीजे ने भक्ति गीत 'राम सिया राम' बजाया। इस दौरान विराट कोहली ने काल्पनिक धनुष की प्रत्यंचा खींची फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो के साथ अपने विचार शेयर कर रहे हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए थे। इसी दौरान केप टाउन के डीजे ने भक्ति गीत 'राम सिया राम' बजाया। इसके बाद विराट कोहली ने भगवान राम को याद कर अपने हाथ जोड़े फिर काल्पनिक धनुष की डोरी खींची। इसके बाद फिर उन्होंने हाथ जोड़े। मानों प्रभु श्री राम को प्रमाण कर रहे हों।
गौरतलब है कि विराट कोहली मैदान में अपनी ऊर्जावान मौजूदगी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे ऐसा अंदाज दिखाते हैं कि मैच देखने आए दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। भगवान श्री राम को प्रमाण करने वाला कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। प्रशंसकों ने कोहली के व्यवहार की प्रशंसा की है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन मोहम्मद सिराज ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया। उन्होंने छह विकेट लेने का शानदार कारनामा किया है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को लंच से पहले घरेलू टीम को महज 55 रन पर आउट कर दिया।
यह भी पढ़ें- साक्षी ने शेयर किया एमएस धोनी का ऐसा वीडियो, यूजर्स बोले नए साल में भैया को बोलो अपनी एक तस्वीर ही पोस्ट कर दें