बिग बैश लीग में एक मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे एक लड़के ने रोमांटिक अंदाज में घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। इसके बाद लड़की का रिएक्शन कैसा रहा आइए हम आपको दिखाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: इस समय ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में बिग बैश लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसने दर्शकों का मन खुश कर दिया। दरअसल, मैच के दौरान स्टैंड्स में बैठे एक लड़के ने घुटने पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसके बाद उस लड़की का रिएक्शन बहुत ही प्यारा था और जवाब में लड़की ने भी हां किया। आइए आपको भी दिखाते हैं इस कपल का ये क्यूट वीडियो...

Scroll to load tweet…

मैच के बीच लड़के ने किया लड़की को प्रपोज

मेलबर्न में खेले गए मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के मुकाबले के बीच यह लड़का मेलबर्न स्टार्स की टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है, जबकि उसके साथ बैठी लड़की मेलबर्न रेनेगेड्स को सपोर्ट कर रही हैं। इस चीज को एंकर ने नोटिस किया और इस कपल से सवाल पूछा। इस बीच लड़के ने एंकर के सवाल का जवाब देते हुए ही अपनी जेब से एक अंगूठी निकाली और घुटने के बल बैठकर लड़की को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लड़की ने प्यारा सा रिएक्शन दिया, लेकिन शर्मा कर उसने भी हां कर दिया। सोशल मीडिया पर कपल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे ट्विटर (X) पर 7Cricket के ऑफिशियल हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

Scroll to load tweet…

मैक्सवेल ने दी कपल को बधाई

मैच के बाद इस कपल ने मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल से मुलाकात की। मैक्सवेल के साथ उनकी तस्वीर ट्विटर पर KFC Big Bash League नाम से बने हैंडल पर शेयर की गई। इस लड़के ने बताया था कि वह ग्लेन मैक्सवेल का बहुत बड़ा फैन है। इसी वजह से वह मेलबर्न स्टार्स को सपोर्ट कर रहा है। ग्लेन मैक्सवेल ने भी अपने इस फैन की दिल की बात सुनी और दोनों को बधाई दी। इस मैच की बात की जाए तो बारिश की वजह से डिले हुए मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने 15 गेंद में 32 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

और पढ़ें- साक्षी ने शेयर किया एमएस धोनी का ऐसा वीडियो, यूजर्स बोले नए साल में भैया को बोलो अपनी एक तस्वीर ही पोस्ट कर दें