IND vs SA, 2nd Test: डीजे ने 'राम सिया राम' बजाया तो विराट कोहली ने धनुष खींचकर जोड़े हाथ, देखें वीडियो

केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली ने अनोख अंदाज में भगवान श्री राम को प्रणाम किया।

 

केपटाउन। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बुधवार को टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अनोख अंदाज में भगवान श्री राम को प्रणाम किया।

 

Latest Videos

 

मैच के दौरान डीजे ने भक्ति गीत 'राम सिया राम' बजाया। इस दौरान विराट कोहली ने काल्पनिक धनुष की प्रत्यंचा खींची फिर हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग वीडियो के साथ अपने विचार शेयर कर रहे हैं।

 

 

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी के दौरान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर केशव महाराज बल्लेबाजी करने आए थे। इसी दौरान केप टाउन के डीजे ने भक्ति गीत 'राम सिया राम' बजाया। इसके बाद विराट कोहली ने भगवान राम को याद कर अपने हाथ जोड़े फिर काल्पनिक धनुष की डोरी खींची। इसके बाद फिर उन्होंने हाथ जोड़े। मानों प्रभु श्री राम को प्रमाण कर रहे हों।

 

 

गौरतलब है कि विराट कोहली मैदान में अपनी ऊर्जावान मौजूदगी दिखाने के लिए जाने जाते हैं। कई बार वे ऐसा अंदाज दिखाते हैं कि मैच देखने आए दर्शक रोमांचित हो उठते हैं। भगवान श्री राम को प्रमाण करने वाला कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। प्रशंसकों ने कोहली के व्यवहार की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें- बिग बैश लीग के दौरान स्टेडियम में हुआ कुछ ऐसा... घुटने पर बैठकर लड़के ने किया लड़की को प्रपोज, क्रिकेटर ने भी दी कपल को बधाई- देखें वीडियो

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे और अंतिम टेस्ट के शुरुआती दिन मोहम्मद सिराज ने सनसनीखेज प्रदर्शन किया। उन्होंने छह विकेट लेने का शानदार कारनामा किया है। उनकी गेंदबाजी की बदौलत भारत ने बुधवार को लंच से पहले घरेलू टीम को महज 55 रन पर आउट कर दिया।

यह भी पढ़ें- साक्षी ने शेयर किया एमएस धोनी का ऐसा वीडियो, यूजर्स बोले नए साल में भैया को बोलो अपनी एक तस्वीर ही पोस्ट कर दें

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी