IPL 2025 Opening Ceremony: दिशा पटानी ने डांस मूव्स से ईडन गार्डन में लगाई आग, हॉट ड्रेस ने खींचा फैंस का ध्यान

Published : Mar 22, 2025, 08:46 PM ISTUpdated : Mar 22, 2025, 09:04 PM IST
Disha Patani ipl 2025

सार

IPL 2025 Opening Ceremony: IPL 2025 के ओपनिंग सेरिमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने अपने डांस मूव्स से सबका दिल जीत लिया। ईडन गार्डन, स्टेडियम में उनके धमाकेदार परफॉर्मेंस ने महफिल लूट ली। 

Disha Patani Opening Ceremony IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की धमाकेदार शुरुआत हुई है। पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स KKR और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB के बीच मुकाबला चल रहा है। लेकिन, इस बड़े मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी ने ईडन गार्डन में जलवा बिखेर दिया। दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सितारों ने माहौल बनाया है। शाहरुख खान, दिशा पटानी, श्रेया घोषाल और औजला ने शाम को रंगीन बना दिया। आसमान में पटाखों की बौछार देखने को मिली। इस उद्घाटन समारोह में दिशा ने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया।

डांस मूव्स से ईडन गार्डन में दिशा पटानी ने लगाई आग

एक्ट्रेस दिशा पटानी ने IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में अपना जादू बिखेर दिया है। उन्होंने अपने कमाल की परफोर्मेंस देकर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया है। उन्होंने कई बड़े और हिट गानों पर धमाकेदार डांस किया और अपने साथ हजारों की संख्या में आए फैंस को भी झूमने पर मजबूर कर दिया। अपने डांस मूव्स से दिशा ने मुकाबले से पहले ही रोमांच बना दिया। उन्हें देख फैंस अपने आप को संभाल नहीं पाए और मैदान पर खूब थिरकते हुए नजर आए।

दिशा के लाजवाब आउटफिट ने खींचा फैंस का ध्यान

दिशा ने अपने खास आउटफिट से भी लाखों लोगों का ध्यान खींच लिया है। उनके हॉट ड्रेस ने सबको चौंका दिया। खूबसूरत और चमकती हुई शॉट ड्रेस में वह काफी कमाल की नजर आ रही थीं। व्हाइट रंग की वेस्टर्न टू पिस में दिशा का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था। IPL जैसे बड़े इवेंट में दिशा ने अपनी ड्रेस से आग लगा दी। स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक उन्हें ही देखते हुए नजर आए।

दिशा के अलावा कई बड़े सुपरस्टार ने जमाया माहौल

दिशा पटानी के अलावा और भी कई बड़े स्टार्स ने आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में स्टेज हिला डाला। श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज से सबका मन मोह लिया। उन्होंने कई कमाल के सुपरहिट गाने दिए। उनके अलावा औजला ने भी अपना जलवा ईडन गार्डन में बिखेरा। अंत में शाहरुख खान ने अपने अंदाज से वहां का माहौल में चार चांद लगा दिए। उन्होंने झूमे जो पठान गाने पर विराट कोहली को भी स्टेज पर नचा दिया। वहीं, रिंकू सिंह के साथ भी थिरकते हुए दिखे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सवाल तो बनता है! टी20 के शतकवीरों को क्यों नहीं मिल रहा प्लेइंग 11 में मौका?
IND vs SA 3rd T20 Pitch Report: धर्मशाला में बल्ले से मचेगा शोर या गेंद का चलेगा जादू?