
IPL opening ceremony: आईपीएल 2025 की शनिवार को धमाकेदार शुरूआत हुई। उद्घाटन समारोह में अभिनेता शाहरूख खान और दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली के डांस ने फैंस को जोश दुगुना कर दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों के एक धमाकेदार वीडियो ने आग लगा दी है। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान (Shah Rukh Khan) और क्रिकेट के किंग विराट कोहली (Virat Kohli) को एक साथ स्टेज पर पर देख फैंन्स में अलग ही उत्साह है जोकि ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस ने चरम पर पहुंचा दिया।
IPL ओपनिंग सेरेमनी के दौरान शाहरूख खान ने विराट कोहली से कहा: इंडियन टीम ने, आईपीएल में जब इनका कोई छक्का मारा है, या यह मैच जीतते हैं या अच्छी फील्डिंग करता है तो यह कैसे सराहते हैं फील्ड पर। मैं इनसे रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीस, मेरे पठान वाले गाने पर एक स्टेप करके दिखा दे। योर टीम इस विनिंग।
फिर क्या ‘King Khan’ की रिक्वेस्ट को विराट कैसे टाल सकते थे? विराट ने SRK के साथ पठान वाले गाने पर डांस कर फैंन्स में जोश भर दिया। इसके बाद दोनों का यह मस्तीभरा डांस इंटरनेट पर छा गया। आईपीएल के आधिकारिक एक्स हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया गया है और कुछ मिनट में यह हजारों व्यू पा चुका था।