Dream11 ने छीनी BYJU's की बादशाहत, टीम इंडिया की जर्सी पर जमाया कब्जा, जानें Adidas को क्या मिली जिम्मेदारी?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया जर्सी के नए स्पांसर का ऐलान कर दिया है। बायजूस की जगह अब ड्रीम इलेवन (Dream11) का लोगो टीम की जर्सी पर दिखाई देगा।

 

Team India New Sponsor. बीसीसीआई (BCCI) ने ऐलान किया है कि टीम इंडिया की जर्सी की नई स्पांसर ड्रीम11 (Dream11) होगी। यह अगले 4 साल तक भारतीय टीम की जर्सी पर दिखाई देगा। इससे पहले साल 2019 में बायजूस टीम जर्सी की स्पांसर बनी थी, जिसका करार खत्म हो गया है। वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम की जर्सी पर अब ड्रीम11 का लोगो दिखाई देगा।

BYJU's को Dream11 ने किया रिप्लेस

Latest Videos

ड्रीम11 ने ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफार्म बायजूस को रिप्लेस किया है। 2019 में बायजूस 4 साल के लिए भारतीय टीम की स्पांसर बनी थी। अब उसकी जगह ड्रीम11 अगले 4 साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की स्पांसर बन चुकी है। यह महिला और पुरूष दोनों टीमों की जर्सी की स्पांसर बनी है। वेस्टइंडीज के दौरे पर भारतीय टीम की जर्सी पर ड्रीम इलेवन का लोगो दिखाई देने लगेगा। ड्रीम11 साल 2020 से ही बीसीसीआई से जुड़ी है और यह आईपीएल के दौरान भी दिखाई दिया था। अब टीम इंडिया को अगले 4 साल के लिए नया स्पांसर मिल गया है।

टीम इंडिया की जर्सी किट की स्पांसर एडीडास

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इससे पहले एडीडास को भारतीय टीम की जर्सी किट का स्पांसर बनाया था। यह करार अगले 5 सालों के लिए किया गया है। 2020 में एडीडास का करार खत्म हुआ था, इसके बाद फिर से 5 साल के लिए एडीडास को स्पांसरशिप मिल गई है। इस दौरान एमपीएल और किलर जैसी कंपनियां टीम जर्सी किट की स्पांसर बनी थी। चूंकि भारत में वनडे विश्वकप होने जा रहा है, इसलिए एडीडास ने फिर से भारतीय टीम को चुना है क्योंकि यह उनकी कंपनी के प्रचार के लिए बड़ा मौका होगा।

अक्टूबर से शुरू होगा वनडे विश्वकप

5 अक्टूबर 2023 से भारत में वनडे विश्वकप शुरू होने वाला है। इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार कुल 10 टीमें प्रतियोगिता का हिस्सा बनेंगी। हर टीम को लीग स्टेज पर 9 मुकाबले खेलने को मिलेंगे और टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

यह भी पढ़ें

Watch Video: वर्ल्डकप से पहले शाहीन अफरीदी ने मचाया गदर, ऐसी यॉर्कर डाली कि मुंह के बल गिर गया बल्लेबाज

 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम