
ENG vs AUS, Perth Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ऐतिहासिक बनता जा रहा है। हर पारी एक नई कहानी लिखती जा रही है। इस बार ये टेस्ट श्रृंखला ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली जा रही है। 5 टेस्ट मैचों का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है। पहला दिन वो हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही कोई क्रिकेट फैन लगाकर बैठा होगा। तीनों सेशन में 19 विकेट गिर गए और दोनों में से कोई भी टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। पहला दिन पूरी तरह गेंदबाजों के नाम रहा। लेकिन, असली खेल दूसरे दिन हुआ। जैसे ही इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, वैसे ही एक नया इतिहास बन गया।
टेस्ट क्रिकेट का इतिहास 148 साल पुराना बताया जाता है। लेकिन, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ टेस्ट में जो हुआ, वो आज तक देखने को नहीं मिला। इतिहास में पहली बार ऐसी घटना घटी, कि तीनों इनिंग्स में एक भी ओपनिंग जोड़ी खाता नहीं खोल सकी। हर बार 0 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। यह दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी का शर्मनाक प्रदर्शन है। इस रिकॉर्ड को देख फैंस यकीन नहीं कर पा रहे हैं।
और पढ़ें- India vs South Africa 2nd test: कौन जीता भारत बनाम साउथ अफ्रीका टॉस?
एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले में जिस तरह से पर्थ की पिच ने अपना रंग दिखाया है, उसे देख ऐसा लग रहा है, कि पूरी श्रृंखला बल्लेबाजों के लिए कठिन होने वाली है। पहले टेस्ट में पूरी तरह गेंदबाज छाए हैं। अब सवाल यह है कि दूसरी पारी में क्या ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 205 का विशाल टारगेट चेज कर पाएंगे, क्योंकि इंग्लैंड दूसरी इनिंग में 164 रनों पर सिमट गई है। इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी पर भी नजरें होंगी, कि क्या वो पहला रन बतौर पहले विकेट के रूप में जोड़ सकते हैं? या फिर इतिहास और लिखा जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जीतकर एशेज में 1-0 की बढ़त हासिल करनी है, तो फिर 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करना होगा। जिस तरह से पिच ने खेल खेला है, उसे देख यह कहना मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया की जीत हो सकती है। इंग्लैंड की दूसरी पारी भी 34.4 ओवर में 164 पर सिमट गई। गस एटकिंसन 37, ओली पॉप 33 और बेन डकेट 28 रन के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। जैक क्राउली और हैरी ब्रुक का खाता नहीं खुला।
और पढ़ें- एशेज 2025-26: मिचेल स्टार्क का कहर, पहले टेस्ट में दोनों पारियों में 10 विकेट