Mitchell Starc 10 Wicket Haul: इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे और 10 विकेट अपने नाम किए है।
Australia vs England First Test: एशेज सीरीज 2025-26 में सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर टिकी हुई है। जिन्होंने, पहले ही मैच में अपनी गेंद से कमाल करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी और एक दो नहीं बल्कि पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में 10 विकेट अपने नाम किए और 35 साल पुराने रिकॉर्ड को दोहराया। आइए आपको बताते हैं मिचेल स्टार्क के स्पेल के बारे में और एशेज सीरीज में उनकी परफॉर्मेंस कैसी रही...
मिचेल स्टार्क ने पहली पारी में चटकाए 7 विकेट
इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस दी। पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 172 रन ही बना पाई। इसमें मिचेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी की और 12.5 ओवर में केवल 58 रन देते हुए 7 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके साथ ही टेस्ट मैच की एक पारी में 7 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया।
और पढ़ें- England vs Australia: एशेज में ऑस्ट्रेलियाई की आग, मिचेल स्टार्क ने लगाई विकेटों की सेंचुरी
दूसरी पारी में स्टार्क ने लिए 3 विकेट
इसके बाद मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अपनी दमदार परफॉर्मेंस को कंटिन्यू रखते हुए 3 और विकेट चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने 1 टेस्ट मैच में 10 विकेट का हॉल भी पूरा कर लिया। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक मैच में 10 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड तीसरी बार अपने नाम किया है। एशेज सीरीज में 35 साल बाद किसी गेंदबाज ने 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले 1990-91 में क्रेग मैक्डरमॉट ने एक टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें- The Ashes 2025-26 Live Streaming: भारत में एशेज का लाइव प्रसारण कब और कहां होगा?
मिचेल स्टार्क का टेस्ट करियर
मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 101 टेस्ट मैच में अब तक 412 विकेट अपने नाम किए हैं। एशेज सीरीज में ही वो 100 विकेट से ज्यादा लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में वो तीसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले नाथन लियोन ने 562 विकेट लिए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पैट कमिंस ने 514 विकेट चटकाए हैं।
