Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ऐसे सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है। दोनों टीमें इस घमासान के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस मुकाबले को भारत में भी क्रिकेट फैंस आसानी से देख पाएंगे। आइए इसके बारे में बताते हैं।
The Ashes 2025-26 Live Streaming: विश्व क्रिकेट की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित टेस्ट घमासान द एशेज को लेकर माहौल गर्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली इस भिड़ंत को देखने के लिए क्रिकेट फैंस तैयार हैं। इस बार यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली जा रही है। पूरी दुनिया भर के फैंस इस मुकाबले की हरेक मैच को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। पहला मुकाबला 21 नवंबर को पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर आप भारत में इसका मजा लेना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कब और कहां इसे देख सकते हैं।
एशेज सीरीज का शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के स्क्वॉड अनाउंस हो चुके हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 घोषित हो चुकी है। दोनों टीमें इस मैच में पूरा जोर झोंकने के लिए तैयार हैं। खासकर इंग्लैंड की टीम इसे जीतने के लिए पूरी जान लगा देती है, क्योंकि उनका इतिहास कुछ ऐसा ही रहा है। अब तक कुल 345 मुकाबले खेले जा चुके हैं।
एशेज में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
एशेज सीरीज में कंगारूओं का दबदबा रहा है। कुल 345 मैचों में 142 उन्होंने अपने नाम किए हैं, जबकि 110 में इंग्लैंड को जीत मिली है। बचे हुए मुकाबले रद्द हुए हैं। इस बार ऑस्ट्रेलिया अपनी सरजमीं पर खेल रही है। कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। कंगारू धरती पर इंग्लैंड का रिकॉर्ड बेहद निराशाजनक रहा है। यहां आकर इंग्लिश टीम ने 172 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 56 में जीत मिली है और 90 में हार का मुंह देखना पड़ा है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया का पूरी तरह दबदबा रहा है।
और पढ़ें- The Ashes सीरीज के टॉप-5 रन स्कोरर कौन हैं?
एशेज सीरीज भारत में कब देख पाएंगे?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस भिड़ंत को आप भारत में देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर पहला मुकाबला खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर होगा। तीसरा मुकाबला सुबह 9:30 में शुरू होगा। चौथा मुकाबला शाम 5:30 में चालू होगा, जबकि आखिरी मैच इसी समय पर शुरू हो जाएगा।
एशेज सीरीज भारत में कहां देख पाएंगे?
भारत में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली द एशेज सीरीज को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे। मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
और पढ़ें- सिर्फ 8 छक्के जड़ते ही ऋषभ पंत रच देंगे इतिहास, आज तक नहीं कर पाया कोई भारतीय
