Mitchell Starc 100 Wickets In Ashes: इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बड़ी उपलब्धि हासिल की और इस सीरीज में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

Ashes 2025-26 first Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मोस्ट अवेटेड एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से हो गई है। 5 मैच की इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं, मैच की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रचते हुए एशेज करियर का 100वां विकेट अपने नाम किया।

मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में अब तक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली और बेन डकेट का विकेट लिया। जिन्होंने क्रमशः 0 और 21 रन बनाए। इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी बिना खाता खोले पवेलियन पहुंचा। एशेज सीरीज के इतिहास में उन्होंने 9वीं बार जो रूट को आउट किया। इसके साथ ही मिचेल स्टार्क ने एशेज सीरीज में अपने 100 विकेट का रिकॉर्ड भी पूरा कर लिया है। उन्होंने 23 टेस्ट मैच की 43 पारियों में 37 की औसत से 100 विकेट अपने नाम किए है। इस बीच उन्होंने 4 पारियों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

और पढ़ें- सिर्फ 1 शतक... और स्टीव स्मिथ रचेंगे इतिहास, टूटेगा इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज का रिकॉर्ड

एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इस लिस्ट में पहले नंबर पर शेन वार्न है, जिन्होंने एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा 195 विकेट चटकाए हैं। वहीं, मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में 21वें नंबर गेंदबाज हैं, जिन्होंने एशेज सीरीज में विकेटों का शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

ये भी पढ़ें- The Ashes 2025-26 Live Streaming: भारत में एशेज का लाइव प्रसारण कब और कहां होगा?

एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 73 एशेज सीरीज खेली जा चुकी हैं। जिसमें 34 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने जीती है, जबकि इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की है। वहीं, 7 सीरीज ड्रॉ हुई है। टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 361 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 152 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को 112 मैच में जीत मिली है और 97 टेस्ट मैच ड्रॉ भी रहे हैं। इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की एशेज सीरीज खेली जा रही है।