The Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली द एशेज सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। 135 सालों से यह सीरीज खेली जा रही है। इसके पीछे एक बड़ा इतिहास छिपा हुआ है। दोनों टीमें सिरीज अपने नाम करने के लिए पूरी जान झोंक देती हैं।  

England vs Australia, The Ashes: क्रिकेट के मैदान पर जब भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होता है, तब एक अलग माहौल बनता है। लेकिन, इन दोनों टीमों के अलावा भी ऐसी दो क्रिकेट टीमें हैं, जो आमने-सामने होती हैं तो फैंस का उत्साह चरम पर होता है। जी हां, हम बात ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले द एशेज सीरीज की कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच होने वाला क्रिकेट मैच ऐतिहासिक रहा है। सबसे खास बात तो यह है कि सीरीज का नाम कभी बदला नहीं गया। जब से इसकी शुरुआत हुई है, तब से एशेज ही कहा जाता है। चलिए हम आपको बताते हैं, कि दोनों टीमों के बीच होने वाले सीरीज को द एशेज क्यों कहा जाता है...

इंग्लैंड को पहली बार मिली थी हार

क्रिकेट के मैदान पर 135 साल पहले 29 अगस्त 1882 को इंग्लैंड के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद इंग्लैंड की पॉपुलर न्यूजपेपर 'द स्पोर्टिंग टाइम' ने श्रद्धांजलि संदेश छापा। उसमें लिखा गया, कि इंग्लैंड क्रिकेट की मौत हो चुकी है। उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बाद में उसकी राख एशेज को ऑस्ट्रेलिया भेज दिया जाएगा। इसी वजह से इस सीरीज का नाम एशेज रख दिया है।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- Ashes 2023: 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, बेन स्टोक्स के फैसले से दिग्गज भी रह गए सन्न

इंग्लैंड ने लिया अपनी हार का बदला

क्रिकेट फैंस को चौंकाने वाली इस घटना के बाद दोनों टीमों के बीच अगली सीरीज ऑस्ट्रेलियाई धरती पर होने वाली थी। उस सीरीज से ठीक पहले इंग्लैंड के कैप्टन इवो बलाई ने कहा था, कि वह राख वापस लेकर आ जाएंगे। उसके बाद इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर 2-1 से श्रृंखला को अपने नाम कर लिया। मेलबर्न के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर मिली जीत के बाद कुछ महिलाओं ने तब इंग्लैंड को इवो बलाई को कलश शेप वाली ट्रॉफी दी थी। तीसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान इस्तेमाल हुई स्टंप की गिल्ली की राख उसमें भरी हुई थी।

द एशेज 2025-26 कब शुरू होगी?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच द एशेज 2025-26 की शुरुआत 21 नवंबर से होने जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज होगी। पहले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला टेस्ट 21 से 25 नवंबर को पर्थ में होगा। दूसरा टेस्ट 4 से 8 दिसम्बर को ब्रिसबेन, तीसरा टेस्ट 17 से 21 दिसंबर को एडिलेड और चौथा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर को मेलबर्न में होगा। अंतिम टेस्ट 4 जनवरी से 8 दिसम्बर को खेला जाएगा।

और पढ़ें- टीम इंडिया को हर हाल में जीतना होगा दूसरा टेस्ट, ड्रॉ से भी नहीं बनेगी बात