England vs India, 3rd Test: भारत को जीत के लिए चाहिए 135 रन, इंग्लैंड को 6 विकेट

Published : Jul 14, 2025, 05:16 AM IST
England vs India Lord's Test

सार

तीसरे टेस्ट में भारत को जीत के लिए 135 रन चाहिए, इंग्लैंड को 6 विकेट। चौथे दिन 14 विकेट गिरे, भारत 58/4 पर। क्या राहुल टीम इंडिया को जीत दिला पाएंगे?

England vs India, 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच चौथे दिन की समाप्ति के साथ ही बेहद अहम मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को मैच जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है। वहीं, इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए छह विकेट लेने हैं।

तीसरा टेस्ट मैच शुरुआत से ही काफी रोमांचक रहा है। पहली पारी में दोनों टीमों ने 387-387 स्कोर बनाए। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। पहली पारी तक दोनों टीम मनोवैज्ञानिक रूप से बराबरी पर थे, लेकिन इसके बाद ऐसा नहीं रहा। चौथे दिन चौदह विकेट गिरे।

चौथे दिन का अंत बेन स्टोक्स द्वारा भारत के नाइटवॉचमैन आकाशदीप को आउट करने के साथ हुआ। टीम इंडिया 58 रन पर 4 विकेट खोकर लड़खड़ा गई है। भारत के संकटमोचक केएल राहुल पहली पारी में शतक लगाने के बाद 33 रन पर नाबाद हैं।

इतिहास रचने के करीब है भारत

भारत ने लॉर्ड्स में कभी 140 से अधिक रन का पीछा नहीं किया है। इस मैदान में 190+ के टारगेट का केवल छह बार ही सफलतापूर्वक पीछा किया गया है। भारत की दूसरी पारी में इंगलैंड के तेज गेंदबाजों ने आक्रामक प्रदर्शन किया है। ब्रायडन कार्से ने कप्तान शुभमन गिल (6) और करुण नायर (14) को आउट किया। जोफ्रा आर्चर ने बाउंसर से यशस्वी जायसवाल (0) को आउट किया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कब फिर नीली जर्सी में दिखेंगे विराट-रोहित? फैंस को करना होगा लंबा इंतजार
IND vs NZ: विराट कोहली की सेंचुरी पर इंदौर में बंटी फ्री चाय, देखिए जबरा फैन