इंग्लैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया में खूंखार गेंदबाज की हुई एंट्री, अब अंग्रेजों की याद आएगी नानी

Published : Jun 17, 2025, 03:31 PM IST
team india players test

सार

Eng vs Ind Test 2025: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में तेज गेंदबाज हर्षित राणा की एंट्री हुई है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें मौका दिया गया है। पहले से वो वहां मौजूद थे। 

Harshit Rana England Tour: 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय दल में बदलाव किया गया है। पहले से इग्नोर किए गए तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वापस टीम में जगह मिली है। इंडिया ए की टीम में इंग्लैंड के दौरे पर गई है, जहां हर्षित खेल रहे थे। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने के बाद टीम इंडिया के साथ बेकेनहैम में इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच खेला गया, जिसके बाद इंडिया ए के खिलाड़ी वापस देश लौट रहे हैं। हालाकि, हर्षित को इंग्लैंड में ही रहने के लिए कहा गया है। वो जूनियर टीम से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें रोका गया है।

दैनिक जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षित राणा सीनियर टीम इंडिया में शामिल हो गए हैं। 20 जून को 5 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। पारंपरिक रूप से लीड्स के मैदान पर स्पिनरों से ज्यादा तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय टीम अपनी प्लेईंग 11 में 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ कुछ ऐसी है भारतीय तेज गेंदबाजी

टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह और अर्शदीप सिंह का नाम शामिल है। इसमें सबसे बड़ी दिक्कत की बात यह है, कि जस्सी सभी 5 मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे। इस स्थिति में उनकी जगह पर हर्षित राणा को भारतीय दल में जोड़ा गया है। हर्षित बतौर तेज गेंदबाज टीम के हेड कोच गोतम गंभीर के पसंदीदा खिलाड़ी भी हैं। हालाकि, उन्होंने इंडिया ए के लिए पहले अनऑफिशियल मैच में केवल 1 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 27 ओवर गेंदबाजी की थी।

इंग्लैंड दौरे पर 18 सदस्यीय भारतीय दल

शुभमन गिल (कप्तान) केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, करुण नायर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप सिंह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL