इंग्लैंड दौरे पर बुमराह नहीं यह युवा खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान?

Published : May 08, 2025, 11:30 AM ISTUpdated : May 08, 2025, 04:00 PM IST
Team India players

सार

Rohit Sharma retirement: टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के अचानक संन्यास के फैसले ने सेलेक्शन कमिटी की चिंताएं बढ़ा दी है। टीम इंडिया की कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा सिरदर्द बना हुआ है। इंग्लैंड दौरे पर कौन कप्तानी में पहली पसंद बनता है। 

Team India new test captain: रोहित शर्मा ने बीते बुधवार को अचानक से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। जिसके बाद उनके लाखों चाहनेवालों का दिल टूट गया। इसी बीच टीम इंडिया के फैंस के मन में भी अब यह सवाल उठने लगा, कि रोहित की अनुपस्थिति में अब भारतीय दल का प्रतिनिधित्व कौन करेगा? वैसे तो कप्तान की रेस में रोहित के बाद जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे नाम शामिल हैं। हालांकि, यह गिल को लेकर सबसे ज्यादा नंबर मिलने की संभावना है। लेकिन, क्या उनके अलावा भी कोई भारत की जिम्मेदारी कंधे पर उठा सकता है? आईए इन सवालों के जवाब को जानते हैं।

भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में एक बड़े कप्तान, जो लीडरशीप की भूमिका को अच्छे से जानता हो, उसे ही कमान देने की कोशिश होगी। सूत्रों की मानें, तो अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी के मन में 25 वर्षीय शुभमन गिल का नाम सबसे ज्यादा चल रहा है। टीम इंडिया की कप्तानी के लिए वो पहले पसंद भी बने हुए हैं। रोहित के संन्यास नहीं लेने तक गिल को उपकप्तान बनाने की बात हो रही थी, लेकिन अब उनके नहीं होने पर पूरा भार ही वो उठा सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह की कप्तानी को लेकर काफी ज्यादा सस्पेंस

रोहित के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा फेवरेट कप्तान जसप्रीत बुमराह माने जा रहे थे। ऑस्ट्रेलिया में बीते साल हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो उपकप्तान भी थे। इतना ही नहीं, पहले टेस्ट मैच में उन्होंने अपनी कप्तानी में जीत भी दिलाई थी। ऐसे में उनके पास टीम को लीड करने की पूरी काबिलियत है। लेकिन, उनकी फिटनेस एक बहुत बड़ी समस्या है। यदि जस्सी को कैप्टन बना भी दिया जाता है, तो उनके सारे 5 मैच खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में सेलेक्शन कमिटी उस खिलाड़ी को यह जिम्मा सौंपना चाहता है, जो सभी मैचों में उपलब्ध हों। इस स्थिति में गिल एक अच्छे विकल्प हैं।

कब होने जा रही है भारती और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज?

इंग्लैंड की धरती पर भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ी चुनौती होने वाली है। रोहित शर्मा के जाने से मैनेजमेंट का सिरदर्द और भी बढ़ गया है। दौरे की शुरुआत 20 जून से होने वाली है, जो 4 अगस्त को समाप्त होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से यह श्रृंखला अहम होने वाली है। अभी तक टीम इंडिया के दल का ऐलान भी हुआ है। हालांकि, यह इस महीने में होने की पूरी संभावना है। अब ऐसे में यह साफ होगा, कि कौन टीम का मुखिया बनेगा।

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL