
Team India Playing 11 Predictions: भारतीय टीम इसी महीने इंग्लैंड के दौरे जा रही है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले में होगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्लेइंग 11 को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। 5 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कई सारी बातें बताई। उस दौरान भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल भी उपस्थित थे। उनके पीसी के समय लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे करुण नायर की काफी ज्यादा चर्चा हुई। गंभीर उनके समर्थन में खड़े नजर आए।
मुंबई में आयोजित हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जब कोई क्रिकेट में रनों का अंबार लगाता है, तो हम उसे एक या दो टेस्ट से नहीं आंकते हैं। जब किसी बल्लेबाज ने ढेरों रन बनाए हैं और उनका फॉर्म लाजवाब चल रहा है, तो हम उसे लगातार मौके देंगे। करुण नायर का अनुभव और उनका हालिया फॉर्म इंग्लैंड में काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
भारतीय टीम में करुण नायर का सफर काफी आगे पीछे रहा है। साल 2016 में जब इस बल्लेबाज ने 303 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी, तब उस समय उनके सामने इंग्लैंड की टीम ही थी। हालांकि, उसके बाद वो कहां गायब हुए उसका कुछ पता नहीं चला। टीम इंडिया से भी उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। बीच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में उन्हें भारतीय दल में रखा गया। लेकिन, वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और बल्ले से रन नहीं निकले। 3 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से केवल 53 रन ही निकले। उसके अगले साल 2018 में उन्हें इंग्लैंड दौरे पर चयन किया गया, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला।
अब जब घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने टीम इंडिया में वापसी की है, तो सेलेक्टर्स से लेकर सभी फैंस की नजरें उनके ऊपर हैं। इंडिया ए के लिए भी उन्होंने अच्छी पारी खेली है। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ अभ्यास मैच में करुण नायर ने अच्छी बल्लेबाजी करके प्लेइंग 11 के लिए दावा ठोक दिया है। उसमें अब गौतम गंभीर के समर्थन ने उनके खेलने को लेकर साफ बात कह दी है। 20 जून से होने वाले पहले टेस्ट मैच में उनका खेलना लगभग तय है।
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।