टीम इंडिया के लिए 35 मुकाबले खेलने वाले पीयूष चावला के पास करोड़ों की है संपत्ति, कमाई देख घूम जाएगा दिमाग

Published : Jun 06, 2025, 04:00 PM IST
piyush chawla plays cricket

सार

Piyush Chawla Retirement: पीयूष चावला ने इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। भारत के लिए उन्होंने 35 मुकाबले खेले हैं। कमाई के मामले में वो काफी अच्छे हैं। आईए उनकी कुल संपत्ति पर नजर डालते हैं।

Piyush Chawla Net worth: टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 36 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अब नहीं खेलने का फैसला किया है। भारत के लिए उन्होंने 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेले थे। उनके नाम 3 टेस्ट में 7 विकेट, 25 वनडे मैच में 32 विकेट और 7 टी20i में 4 विकेट हैं। हालांकि, इतने कम मैच खेलने वाले पीयूष भारतीय टीम के साथ 2 बार विश्व कप का खिताब जीत चुके हैं। साल 2007 और 2011 में जब भारत विश्व कप जीता, तब वो टीम में शामिल थे।

पीयूष चावला क्रिकेट के अलावा कमाई के मामले में भी काफी आगे हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर अच्छी कमाई की है। 24 दिसंबर 1988 को पीयूष का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था। वह दाएं हाथ के लेग स्पिनर और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। 17 साल की उम्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था। साल 2006 में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। इससे पहले वो भारतीय अंडर 19 टीम के लिए भी खेल चुके थे।

IPL में लाजवाब रहा है पीयूष चावला का प्रदर्शन

पीयूष इंडियन प्रीमियर लीग में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस के साथ भी खेले हैं। IPL में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है। 4 टीमों के लिए आईपीएल खेलने वाले चावला ने 192 मैचों में 192 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट भी अपने नाम किए हैं। उनके नाम हैट्रिक भी दर्ज हो चुका है। इकोनॉमी भी इस गेंदबाज की 7.90 की रही है।

कमाई के मामले में भी हिट हैं पीयूष चावला

लेग स्पिनर पीयूष चावला की कमाई पर नजर डालें, तो रिपोर्ट्स के अनुसार वो 8 मिलीयन डॉलर यानी 58 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उन्होंने यह सभी धन अपनी मेहनत के दम पर अर्जित किया है। इंडियन प्रीमियर लीग से पीयूष को अच्छी सैलरी मिल चुकी है। मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 2.4 करोड़ रुपए दिए थे। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी चावल ने 6.75 करोड़ रुपए लिए। उसके अलावा केकेआर से भी 4.2 करोड़ रुपए की राशि मिली थी। हर साल पीयूष को 2.4 करोड़ रुपए सैलरी मिलती है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी वो अच्छी कमाई करते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!