ENG vs SL, Women's ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

Published : Oct 12, 2025, 12:00 AM IST
ENG vs SL, Women's World Cup 2025

सार

England W vs Sri Lanka W: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का 12वां मुकाबला कोलंबो में खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 253 रन बनाए। कप्तान नट साइबर ब्रंट ने 117 रनों की पारी खेली। 

ENG vs SL, Women's World Cup 2025: विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 का बारहवां मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 89 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ इंग्लैंड महिला टीम को इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत मिल गई है और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच चुकी है। वहीं, श्रीलंकाई टीम की हालात खराब होती जा रही है और लगातार तीसरे मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रनों का टारगेट दिया था, जिसे श्रीलंका की टीम चेज नहीं कर पाई। आइए इस मुकाबले पर नजर डालते हैं।

पहले बल्लेबाजी करती हुए इंग्लैंड ने बनाए 253 रन

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड को आमंत्रित किया। जवाब में इंग्लिश बल्लेबाजों ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 253 रन बनाए। कप्तान नट साइबर ब्रंट ने लाजवाब शतकीय पारी खेली और वनडे करियर का दसवां शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 117 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 117 रन बनाए। उनके अलावा टैमी बीयूमाउंट 32 और हेडर नाइट ने 29 रन बनाए। वहीं, बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए।

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस मुकाबले में अच्छी गेंदबाजी की। टीम की ओर से ऑफ स्पिन गेंदबाज इनोका रणावीरा ने 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 33 रन दिए। उनके अलावा उद्देशिका प्रबोधनी और सुगंदिका कुमारी को भी 2-2 सफलता मिली। कविशा दिलहरी ने 1 विकेट चटकाए।

और पढ़ें - NZ vs BAN, Womens ODI World Cup 2025: कल का मैच कौन जीता?

254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही श्रीलंकाई टीम

इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम 254 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल नहीं हो सकी और 45.4 ओवर में 164 रनों पर ढेर हो गई। हसिनी परेरा (35 रन) और एचएम समरविक्रमा (33 रन) को अच्छी शुरूआत जरूर मिली, लेकिन दोनों लंबी पारी खेलने में असमर्थ रहीं। नीलाक्षी डी सिल्वा ने भी 23 रन बनाए, लेकिन पारी को बढ़ा नहीं सकीं। वहीं, कप्तान चमारी अटपट्ट का बल्ला भी चला और सिर्फ 15 रन बनाकर आउट हो गईं।

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के मैदान पर शानदार खेल दिखाया। सोफी एक्लेस्टोन की घातक गेंदबाजी के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के पसीने छूट गए। सोफी ने 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके अलावा कप्तान नट साइबर ब्रंट ने 2 और चार्ली डीन ने भी 2 सफलता हासिल किए। लिंसे स्मिथ और एलिस कैप्सी को 1-1 विकेट मिले।

  • प्लेयर ऑफ द मैच: नट साइबर ब्रंट (117 रन, 2 विकेट)

और पढ़ें - Women's World Cup 2025: इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगी श्रीलंका, क्या कोलंबो में होगी वापसी?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

23 वर्षीय यशस्वी जायसवाल की कमाई देख घूम जाएगा दिमाग, कभी टेंट में बिताते थे रात!
48 गेंद 100 रन..., यशस्वी जायसवाल ने ठोका धुआंधार शतक, शुभमन गिल के लिए बने बड़े सिरदर्द