New Zealand W vs Bangladesh W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का 11वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में हुआ। आइए जानते हैं, कि किस टीम ने इस मैच में बाजी मारी है?
NZ vs BAN, Womens World Cup 2025: न्यूजीलैंड ने महिला वनडे विश्व कप 2025 में अपना खाता खोल लिया है। गुवाहाटी में खेले गए ग्यारहवें मुकाबले में कीवी महिला टीम ने बांग्लादेश को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया है। पिछले 2 मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत का मुंह नहीं देखना पड़ा था, लेकिन अब इस टीम ने पहली जीत शानदार अंदाज में दर्ज की है। कीवियों ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं, बांग्लादेश को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कितना स्कोर बनाया?
मुकाबले पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद 50 ओवर में 9 विकेट खोकर बोर्ड पर 227 रन लगाए। टीम की ओर से सबसे ज्यादा ब्रुक हॉलिडे ने 69 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्के मारे। कप्तान सोफी डिवाइन के बल्ले से भी 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रन निकले। सुजी बेट्स ने 29 और मैडी ग्रीन ने 25 रनों का योगदान दिया। वहीं, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश के गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा?
बांग्लादेश की ओर से गेंदबाजी में राबेया खान ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा मारूफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, फ़ाहिमा खातून और निशिता अख्तर को 1-1 सफलता मिली। सभी गेंदबाज किफायती भी साबित हुईं।
और पढ़ें- Womens World Cup 2025 Points Table: अंक तालिका में भारत का जलवा बरकरार, पाकिस्तान की हालात खराब
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को कितने रनों पर ऑलआउट किया?
जवाब में 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 39.5 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट हो गई। फ़ाहिमा खातून को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 30+ का स्कोर पार नहीं सका। खातून ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। वहीं, राबेया खान ने बल्ले से भी 25 रनों का योगदान दिया। नाहिदा अख्तर के बल्ले से भी 17 रन निकले। इनके अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए।
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन कैसा रहा?
बल्ले के बाद न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने भी अच्छा खेल दिखाया। जेस केर और लेया ताहुहु ने सबसे घातक गेंदबाजी की और दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा रोज़मेरी मैयर ने 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, जबकि अमेलिया केर और ईडन कार्सन को 1-1 सफलता मिली।
और पढ़ें- IND vs SA, Womens ODI world cup 2025: कल का मैच कौन जीता?
