ODI World Cup Warm Up Match: इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया, न्यूजीलैंड की साउथ अफ्रीका पर 7 रनों से जीत

वनडे वर्ल्डकप 2023 में 02 अक्टूबर को 4 टीमों के वार्मअप मुकाबले हैं। इनमें इंग्लैंड का मैच बांग्लादेश के साथ और साउथ अफ्रीका का मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला गया। 

Manoj Kumar | Published : Oct 2, 2023 8:20 AM IST / Updated: Oct 03 2023, 07:06 AM IST

ODI World Cup Warm Up Match Updates. वनडे वर्ल्डकप 2023 में 02 अक्टूबर को चार टीमों के वार्मअप मुकाबले खेले गए। इंग्लैंड का मैच बांग्लादेश के साथ और साउथ अफ्रीका का मैच न्यूजीलैंड के साथ खेला गया। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हरा दिया। वहीं, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका पर 7 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच में बारिश ने दिक्कत की लेकिन 37 ओवर का मैच खेला गया।

कहां देखें वार्मअप मैच के मुकाबले

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश अभ्यास मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर किया जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप वार्मअप मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी पर किया जाएगा। वर्ल्डकप के सभी वार्मअप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लास हॉट स्टार पर जाना होगा।

ऐसी है इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

ऐसी है बांग्लादेश की टीम- शाकिब अल हसन, तंजीद तमीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शंटो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम- केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग।

ऐसी है साउथ अफ्रीका की टीम- टेम्बा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रासी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स।

यह भी पढ़ें

ODI World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्डकप का फुल शेड्यूल, क्या होगी सभी मैचों की टाइमिंग-वेन्यू

 

Read more Articles on
Share this article
click me!