ODI World Cup 2023: विराट, बुमराह या हार्दिक नहीं यह खिलाड़ी बनेगा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

Published : Oct 05, 2023, 09:21 AM IST
cricket world cup

सार

2019 में वनडे वर्ल्डकप जीतने वाली टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने कहा कि वर्ल्डकप को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत का एक खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनकर उभरेगा। 

ODI World Cup 2023. वनडे वर्ल्डकप का आगाज हो चुका है और पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में शेड्यूल है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और 2019 में इंग्लैंड को चैंपियन बनाने वाले इयान मोर्गन ने बड़ा बयान दिया है। मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्डकप की विनर बनने वाली है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी बातें कहीं हैं।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का दावा

इंग्लैंड को 2019 में अपनी कप्तानी में विश्व विजेता बनाने वाले इयान मोर्गन ने 2023 वर्ल्डकप विनर की भविष्यवाणी की है। अपने समय के महान बल्लेबाजों में शुमार इयान मोर्गन ने कहा कि इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने के लिए तैयार है। पिछली बार के चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड टीम के बीच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच खेला जाना है। इयान मोर्गन ने कहा कि तीन शेर तीन विश्वकप जीतने का कारनामा करेंगे। कहा कि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम फिर से चैंपियन बनेगी। इससे पहले क्वाइव लायड की टीम लगातार दो बार चैंपियन बन चुकी है। रिकी पोटिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन बार चैंपियन बन चुकी है।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट पर मोर्गन का बयान

इयान मोर्गने ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के बारे में कहा कि विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह या हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियन प्लेयर बनकर उभरेंगे। मोर्गन ने कहा कि रोहित शर्मा विस्फोटक बैटर हैं और उनके रिकॉर्ड इस बात की गवाही देते हैं। यही वजह है कि मैं यह मानकर चल रहा हूं कि वर्ल्डकप में वे भारतीय बल्लेबाजी के हीरो बनेंगे। वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में उन्होंने जोस बटलर और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में इंग्लैंड के आदिल रशीद का नाम लिया। मोर्गन ने कहा कि पाकिस्तान की टीम इस बार के विश्वकप में चौंकाने वाला प्रदर्शन करेगी।

यह भी पढ़ें

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया का शेड्यूल: डेट-टाइमिंग, वेन्यू और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें A To Z

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग
दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया