
Sania Ashfaq Social Media Post: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमाद वसीम और उनकी पत्नी सानिया अशफाक ने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि, इमाद वसीम के तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद उनकी वाइफ ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिससे तहलका मच गया। दरअसल, सानिया अशफाक ने अपने पोस्ट में लिखा कि एक तीसरे व्यक्ति की वजह से उनकी शादी टूटी है। बता दें कि 6 साल पहले इमाद और सानिया ने शादी की थी, उनके 3 बच्चे भी हैं। आइए जानते हैं सानिया ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा-
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था कि बहुत सोचने के बाद उन्होंने तलाक के लिए अर्जी दी है। उन्होंने लोगों से उनकी पर्सनल लाइफ की रिस्पेक्ट करने की अपील की और कहा कि अब सानिया को उनकी पत्नी ना कहा जाए। अपने बच्चों को लेकर उन्होंने कहा था कि वो हमेशा उनके पिता रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे।
और पढ़ें- शेफाली वर्मा की इन 5 तस्वीरों पर हार बैठेंगे दिल, एक में लग रहीं 'COOL'
इमाद वसीम के तलाक को लेकर किए गए पोस्ट के बाद उनकी पत्नी सानिया अशफाक ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि वो बहुत दर्द के साथ लिख रही है- वो तीन बच्चों की मां है, जिस पर से एक बच्चा 5 महीने का है, जिसे उसके पिता ने अब तक गोद में नहीं लिया। उन्होंने कहा कि हमेशा एक पत्नी और मां की तरह उन्होंने शादी को बचाने की कोशिश की, लेकिन हालात उनके खिलाफ रहे। इतना ही नहीं सानिया ने अपनी पोस्ट में शादी टूटने की असली वजह का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि एक तीसरे व्यक्ति की वजह से उनकी शादी टूट रही है, जो उनके पति से शादी करना चाहती है।
ये भी पढ़ें- स्मृति मंधाना से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज कौन हैं?
बता दें कि पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाद वसीम ने सानिया अशफाक से साल 2019 में शादी की थी। दोनों के तीन बच्चे हैं, इसी साल 2025 में उनके एक बेटे का जन्म हुआ। सोशल मीडिया पर उनके डिवोर्स की खबर वायरल होने के बाद से यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भी भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से तलाक लेकर तीसरी शादी की थी, लेकिन उनकी तीसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई और उनका डिवोर्स हो गया।