
Team India Qualification Scenerio WTC 2025-27 Final: टेस्ट मुकाबले में लगातार हार झेलने के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे एडिशन में फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो गया है। पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हार मिली, उसके बाद इंग्लैंड जाकर डॉ का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा मुश्किल उस वक्त बढ़ गई, जब साउथ अफ्रीकी ने घर में आकर 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। ऐसे में अब भारतीय टीम के लिए फाइनल की राह कठिन हो गई है। हालांकि, उम्मीदें अभी भी जिंदा हैं। यहां हम आपको 3 प्वाइंट्स के जरिए बताएंगे, कि क्या भारत खिताबी भिंडत तक पहुंच सकता है...
एशेज 2025-26 के चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया। बेन स्टोक्स की टीम ने दो दिन में ही मुकाबले खत्म किया। ऑस्ट्रेलिया की इस हार के बाद उनके इस WTC सायकल में जीत का सिलसिला भी रुक गया। हालांकि, कंगारू अभी भी अंक तालिका में नंबर वन पर बने हुए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम भारत से एक कदम नीचे सातवें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कुल 72 अंक हैं, जबकि इंग्लिश टीम के 38 अंक हुए हैं। चलिए जानते हैं कि टीम इंडिया का क्या होगा।
भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए सबसे पहले अंक तालिका पर ध्यान देना जरूरी होगा। इस आधार से उनका खेल निर्धारित होना है। मौजूदा प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया छठे नंबर पर विराजमान हैं। भारत अभी तक नौ मुकाबला खेल चुका है। फिलहाल टीम इंडिया से आगे ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और पाकिस्तान हैं। ऐसे में इन टीमों से हारने की प्रार्थना करनी होगी। कीवी और दक्षिण अफ्रीका की टीम पर ज्यादा फोकस होगा।
और पढ़ें- India vs West Indies: कुलदीप से लेकर जायसवाल तक ये है भारत की जीत के 5 धुरंधर
इसके अलावा टीम इंडिया को अभी कुल 9 टेस्ट मुकाबला खेलने हैं। सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ 2 उसके बाद न्यूजीलैंड के साथ 2 और ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच हैं। भारत के लिए एक और सबसे बड़ा फायदा है, कि उन्हें 9 में से 4 मुकाबले अपने घर पर खेलने हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आएगी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए एकमात्र सबसे बड़ा जरिया होगा, कि वह बचे हुए अपने सारे मुकाबले जीत ले। जीत के बाद उनकी फाइनल में जाने की संभावना बढ़ जाएगी।
अभी तक खेले गए दो पल टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाने के लिए टीमों का औसतन पॉइंट्स प्रतिशत देखें, तो वो 64 से लेकर 68 तक रहा है। ऐसे में टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीत जाती है, तो उनका प्वाइंट प्रतिशत 70 के पार चला जाएगा। 9 मैचों में जीत मिलने पर 74.07 और 8 में जीतने पर 68.52 तक रहेगा। इतना अंक भारतीय टीम को फाइनल में ले जाने के लिए काफी हो सकती है। इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम बचे हुए मुकाबले में हार जाए।
और पढ़ें- WTC 2025-27 Points Table: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद प्वाइंट्स टेबल का हाल क्या है?