WTC 2025-27 Points Table: भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में पूरी तरह सफाया कर दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के प्वाइंट्स टेबल में फेरबदल हुए हैं। आइए भारत सहित सभी टीमों की स्थिति जानते हैं।
WTC 2025-27 Points Table after IND vs WI: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया है। दिल्ली टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है, जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में खलबली मच गई है। भारतीय टीम अब तक 2 सीरीज खेल चुकी है। पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनकी धरती पर जाकर सीरीज ड्रॉ की, उसके बाद अब अपनी सरजमीं पर वेस्टइंडीज को धूल चटाई है। कैरेबियन टीम का सफाया करने की बाद भारतीय टीम के प्वाइंट्स में सुधार हुए हैं।
WTC 2025-27 अंक तालिका में भारत किस नंबर पर है?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के अंक तालिका पर भारतीय टीम की स्थिति देखें, वेस्टइंडीज से जीत के बाद तीसरे नंबर पर आ चुकी है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने 2 सीरीज खेली है। इस दौरान 7 टेस्ट मैचों में 4 में जीत 2 हार और 1 ड्रॉ हुआ है। वहीं, भारत के 52 अंक हैं, जबकि 61.90% हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत कर दी है।
WTC 2025-27 में पहले और दूसरे नंबर पर कौन सी टीम है?
फिलहाल भारतीय टीम से आगे नंबर वन ऑस्ट्रेलिया और दूसरे पर श्रीलंका की टीम विराजमान है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1 सीरीज खेली है, जिसमें 3 मैचों में जीत दर्ज की है। उनके 36 अंक और 100% जीत है। वहीं, दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई टीम ने 3 मैचों की 1 सीरीज खेली है, जिसमें 2-0 से जीत दर्ज की है, जबकि 1 ड्रॉ हुआ है। ऐसे में उनके 16 अंक हैं, जबकि जीत का प्रतिशत 66.67 है।
और पढ़ें- India vs West Indies: कुलदीप से लेकर जायसवाल तक ये है भारत की जीत के 5 धुरंधर
WTC 2025-27 में पाकिस्तान और अन्य टीमों की क्या स्थिति है?
अंक तालिका में टॉप 3 के अलावा नंबर 4 पर इंग्लैंड, 5 पर बांग्लादेश, 6 पर वेस्टइंडीज, 7 पर पाकिस्तान, 8 पर न्यूजीलैंड और 9 पर साउथ अफ्रीका की टीम है। हालांकि, न्यूजीलैंड ने अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है। पाकिस्तान और साउथ दोनों के बीच पहला टेस्ट श्रृंखला खेला जा रहा है। वहीं, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने 1-1, जबकि वेस्टइंडीज ने 2 सीरीज खेली है।
भारत अगला टेस्ट सीरीज किसके साथ खेलेगा?
भारतीय टीम अगला टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह सीरीज टीम इंडिया के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
और पढ़ें- IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की शानदार जीत, 2-0 से किया विंडीज का सूपड़ा साफ
