
AUS vs ENG 4th Test, Ashes 2025-26: मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आखिरकार एशेज सीरीज में हरा ही दिया। यह मुकाबला पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। सिर्फ दो दिन में इंग्लिश टीम ने इस मैच को अपनी झोली में डाली। इसी के साथ बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने 14 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए सीरीज में मैच अपने नाम किया। पहली पारी में बढ़त बनाने के बावजूद भी कंगारूओं को हारने से कोई नहीं बचा पाया। हालांकि, सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है।
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले और दूसरे दिन विकेटों की झड़ी लग गई। गेंदबाजों को देख ऐसा लग रहा था, जैसे वह बल्लेबाजों से कई जन्मों का बदला लेने के लिए आए हैं। मुकाबले में इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया, जो बिल्कुल सही निशाने पर जाकर लगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 152 रनों पर ऑल आउट हो गई। माइकल नेसर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से 35 रनों की पारी निकली, बाकी के बल्लेबाज सही से टिक नहीं पाए। इंग्लैंड की तरफ से जोश टंग ने 5 विकेट झटके। वहीं, गट एटकिंसन को 2 सफलता मिली।
और पढ़ें- Ashes Series 2025-26: केवल दो दिन में खत्म होगा टेस्ट, MCG की पिच पर गिरे धड़ाधड़ 35 विकेट
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने पहले दिन कहर ढाया। इंग्लैंड को पहली पारी में सिर्फ 110 रनों पर ढेर कर दिया। उसी के बाद कंगारू इस मुकाबले में 42 रनों की बढ़त हासिल कर पाए। इंग्लिश टीम की ओर से हैरी ब्रुक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इस पारी में 30 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज भी रहे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज माइकल नेसर ने 4 बल्लेबाजों को अपने जाल में फंसाया। उनकी गेंदबाजी के सामने कंगारू बल्लेबाज लचर नजर आए। स्कॉट बोलैंड ने 2 बल्लेबाजों का शिकार किया, जबकि मिचेल स्टार्क भी 2 इंग्लिश बल्लेबाजों को बाहर भेजने में कामयाब हुए।
दुसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम 42 रनों के पास बल्लेबाजी करने आई, तब ऐसा लग रहा था कि बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड को मिलेगा, मगर ऐसा नहीं हुआ। ब्रैंडन कार्स और बेन स्टोक्स ने गेंद से ऐसा तांडव मचाया, कि सामने वाले गेंदबाजों की नींद उड़ गई। हरि घास वाली पिच पर कार्स ने 11 ओवर में 34 रन देकर 4 बल्लेबाजों का शिकार किया, जिसमें ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, माइकल नेसर और मिचेल स्टार्क का विकेट शामिल रहा। वहीं, बेन स्टोक्स ने कैमरून ग्रीन, वेदरलैंड और झाई रिचर्डसन को अपने जाल में फंसाया। जोश टंग को 2 और गस एटकिंसन को भी 1 विकेट मिला।
और पढ़ें- Ashes Series 2025-26: एशेज में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 14 साल का गरूर