Ashes Series 2025-26: एशेज में बड़ा उलटफेर, इंग्लैंड ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 14 साल का गरूर

Published : Dec 27, 2025, 12:22 PM ISTUpdated : Dec 27, 2025, 12:37 PM IST
England vs Australia Melbourne Test

सार

England vs Australia Melbourne Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले में इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए दो दिन में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी सीरीज में 3-1 से आगे चल रही है।

England Beat Australia In MCG Test: इस समय ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। ये क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा जो केवल दो दिन में ही खत्म हो गया। इस मैच में इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ इंग्लैंड ने 14 साल लंबा इंतजार भी पूरा किया। दरअसल, इंग्लैंड की टीम 14 साल के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीतने में कामयाब रही, इससे पहले उसे 2011 में जीत मिली थी।

ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच का हाल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 110 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहली पारी में 42 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाई और 34.3 ओवर में की 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी थी। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। ऑस्ट्रेलिया के 175 रनों के टारगेट को पूरा करने के लिए इंग्लैंड में एड़ी चोटी का जोर लगाया और 32.02 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसमें मिडिल ऑर्डर बैट्समैन जैकब बेथेल ने 40 रनों की पारी के खेली, इसके अलावा जैक क्रॉली ने 37 और बेन डकेट ने 34 रन बनाएं, जिसके चलते इंग्लैंड ने 4 विकेट से ये मैच अपने नाम किया।

और पढे़ं- W-W-W-W-W-W-W-W...16 घंटे के भीतर कंगारूओं की लग गई लंका, नहीं देखा होगा ऐसा टेस्ट मैच!

गेंदबाजों ने किया मैच में कमाल

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 10 मिलीमीटर की घास तेज पर गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। इसके अलावा माइकल नेसेर और ब्रायडेन कार्स ने चार-चार विकेट अपने नाम की है। वहीं, स्कॉट बोलैंड को 3 और मिचेल स्टार्क को 2 सफलता मिली।

ये भी पढे़ं- Ashes Series 2025-26: केवल दो दिन में खत्म होगा टेस्ट, MCG की पिच पर गिरे धड़ाधड़ 36 विकेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11

इंग्लैंड- जैक क्राउली, बेन डकेट, जैकब बैथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिनसन, ब्रायडन कार्से और जोश टंग।

ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, माइकल नेसर, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन और स्कॉट बोलैंड।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

W-W-W-W-W-W-W-W...16 घंटे के भीतर कंगारूओं की लग गई लंका, नहीं देखा होगा ऐसा टेस्ट मैच!
साल 2025 में टीम इंडिया के नाम 3 आईसीसी खिताब, पुरुष और महिला दोनों ने मचाया धमाल