
Ashes Series 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस मैच में बनी पिच इतनी हरी भरी और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रही कि बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बेहद मुश्किल हो गया। हालात ऐसे बन गए कि सिर्फ पांच सेशन में ही तीन परियां खत्म हो गई, जो टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से अब तक की सबसे कमजोर पारी रही है। आइए आपको बताते हैं मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे इस मुकाबले के बारे में...
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे हैं चौथे टेस्ट मैच में किसी भी टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार नहीं किया। यहां तक की कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना पाया। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 152 रन बनाए, इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 110 रन बना पाई। दूसरे दिन भी हालत जस के तस रहे, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 132 रन बनाए और इंग्लैंड को 175 रनों का लक्ष्य दिया।
और पढ़ें- Ashes 2025-26: मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां, 4 घंटे के भीतर बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पिच का रोल काफी अहम रहा। दरअसल, इस पिच पर हरी घास की वजह से गेंदबाजों को विकेट चटकाने में खूब मदद मिली और 109 ओवर में कुल 30 विकेट दोनों टीमों के गेंदबाजों ने चटकाए। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पिच पर सवाल उठाने लगे। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ये पीछे एक मजाक है और ये खेल को छोटा कर रही है। खिलाड़ियों, ब्रॉडकास्टर और सबसे अहम बात फैन सभी के साथ नाइंसाफी है, सिर्फ 98 ओवर में 26 विकेट गिरे।
ये भी पढ़ें- The Ashes: ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड सीरीज 'द एशेज' क्यों कहलाती है? जानें 135 साल पुरानी कहानी
दूसरी तरफ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर सवाल उठाया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- जब भारत में पहले दिन विकेट गिरते हैं, तो भारतीय पिचों की कड़ी आलोचना होती है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पिच की भी वैसी ही जांच होनी चाहिए। जो सही है वह सही है। सोशल मीडिया पर इस पिच को लेकर बहस तेज हो गई और ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट मैच का नतीजा सिर्फ दो दिन में ही निकल जाएगा। खबर लिखें जाने तक इंग्लैंड की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 137 रन बना चुकी है। उन्हें जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य पूरा करना है।