
Team India ICC Trophy in 2025: साल 2025 का अंत होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय रह गया है। इस साल टीम इंडिया ने क्रिकेट के मैदान पर कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया। मेंस हो या विमेंस दोनों ने मिलकर विश्व जगत में अपना परचम लहराया है। एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में मेन इन ब्लू ने तहलका मचा दिया, तो वहीं दूसरी ओर हरमनप्रीत कौर की महिला बिग्रेड ने विश्व में डंका बजाया।यहां हम आपको बताने जा रहे हैं, कि भारतीय टीम ने इस साल कुल कितनी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है।
साल 2025 में टीम इंडिया ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल अपने नाम किया और दूसरी बर इस खिताब को अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी ने मेन इन ब्लू ने इतिहास को दोहराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की और साल की शुरुआत शानदार अंदाज में कर डाली।
और पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज में इन 4 ऑलराउंडर्स को मिलेगा मौका, गंभीर खेलेंगे बड़ा ट्रंप कार्ड!
मेंस टीम के बाद महिला भारतीय टीम ने भी विश्व क्रिकेट को अपने प्रदर्शन से चौंका दिया। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली विमेन इन ब्लू ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। 2 नवंबर को फाइनल में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर इतिहास के पन्नो में अपना नाम लिखवाया। इस टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शानदार अंदाज में हराया था। जेमीमा रोड्रिग्स ने शानदार शतकीय पारी खेली थी।
पहली बार आईसीसी महिला ब्लाइंड विश्व कप का आयोजन किया गया था, जो 20-20 फॉर्मेट में खेला गया। इस खिताब को पहली बार ही भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया और क्रिकेट जगत को यह दिखाया, कि हम किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। टीम ने सिर्फ ट्रॉफी ही नहीं जीती, बल्कि टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं हारी। नेपाल के साथ फाइनल मैच खेला गया था। इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग में धमाल मचाया।
और पढ़ें- Ashes Series 2025-26: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड है या मजाक, 109 ओवर में गिरे 30 विकेट