क्या सारा तेंदुलकर से शादी करेंगे शुभमन? पापा गिल का जवाब सुनकर दंग रह गए फैंस

Published : Nov 15, 2025, 01:09 PM IST
Shubman Gill father viral video

सार

Shubman Gill Marriage: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस बीच स्टैंड्स में बैठे शुभमन गिल के पापा से एक फैन ने ऐसा सवाल पूछ लिया जिसका जवाब पूरा इंडिया जानना चाहता है।

Shubman Gill Father Viral Video: भारतीय क्रिकेट टीम के मोस्ट एलिजिबल बैचलर और कप्तान शुभमन गिल अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहते हैं। उनका नाम क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता है। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई भी कंफर्मेशन नहीं दी है। इस बीच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच के दौरान एक फैन ने शुभमन गिल के पापा से ही पूछ लिया कि कप्तान साहब शादी कब करेंगे? इसका जवाब शुभमन गिल के पापा ने क्या दिया आइए आपको दिखाते हैं वायरल वीडियो...

शुभमन गिल के पापा से फैन ने पूछा ऐसा सवाल

इंस्टाग्राम पर cricketfrenzyindia नाम से बने पेज पर कोलकाता के ईडन गार्डन का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पापा स्टैंड्स में बैठे हुए टीम को सपोर्ट कर रहे हैं। इस बीच एक फैन ने शुभमन गिल के पापा से पूछ लिया कि अंकल जी गिल भाई की शादी कब करवा रहे हो? जिस पर उन्होंने हाथ हिलाते हुए कहा कि सब ऊपर वाला जानें। वहीं, जब इस फैन ने पूछा कि सारा मैडम से क्या शुभमन की शादी होगी, इस पर उन्होंने उंगली दिखाते हुए नो का इशारा किया। सोशल मीडिया पर शुभमन गिल के पापा का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और कई सारे यूजर्स इसपर लाफिंग इमोजी शेयर कर चुके हैं।

 

और पढ़ें- कितने अमीर है भारत के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल

शुभमन गिल नंबर-1 एशियाई बल्लेबाज बनने से सिर्फ इतने रन दूर, टूटेगा बाबर आजम का घमंड

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम की परफॉर्मेंस

दूसरी तरफ भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें, तो साउथ अफ्रीका ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पूरी टीम 159 रनों पर ही ढेर हो गई। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 37 रन बनाए। दूसरे दिन शुभमन गिल बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर तो आए लेकिन गर्दन में दर्द के चलते 4 रन बनाकर ही रिटायर्ड हट हो गए। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड