
IPL 2026 Trade News: 15 नवंबर को आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजी को रिटेंशन लिस्ट देनी है, इससे पहले 2 फ्रेंचाइजी में बड़ी ट्रेड डील हुई। रवींद्र जडेजा की राजस्थान रॉयल्स में वापसी हुई है, तो वहीं सैम करन भी राजस्थान रॉयल्स में आ गए। जबकि, संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। ये आईपीएल के इतिहास की सबसे हाई प्रोफाइल ट्रेड मानी जा रही है। सोशल मीडिया पर जहां इस ट्रेड को लेकर खूब आलोचना हो रही है, तो वहीं रवींद्र जडेजा को 4 करोड़ का बड़ा नुकसान भी झेलना पड़ा है। आइए जानते हैं इस ट्रेड के बारे में...
11 साल तक राजस्थान रॉयल्स टीम का चेहरा रहे संजू सैमसन को सीएसके ने 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, रवींद्र जडेजा जिनकी फीस 18 करोड़ थी, उन्हें 4 करोड़ का नुकसान हुआ है। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं, सैम को 2.4 करोड़ फीस दी जाएगी, सीएसके में भी उन्हें इतनी ही फीस मिलती थी।
और पढ़ें- IPL Trade: ट्रेड के बदले रवींद्र जडेजा ने रखी बड़ी शर्त, क्या राजस्थान रॉयल्स पूरी करेगी ख्वाइश?
एक तरफ आईपीएल ट्रेड से खिलाड़ी खुश हैं, तो वहीं सोशल मीडिया पर सीएसके को खूब आलोचना झेलनी पड़ रही है। एक्स पर हैशटैग Shameoncsk ट्रेंड हो रहा है। फैंस कमेंट कर रहे हैं पहले रैना और अब जडेजा कल को धोनी भी होंगे।
ये भी पढ़ें- पंजाब किंग्स का रिटेंशन मोड ऑन, मैक्सवेल-कुलदीप सहित ये 4 खिलाड़ी टीम से आउट
एक अन्य यूजर ने लिखा क्रिकेट में वफादारी का इससे कोई लेना देना नहीं है। जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना सब कुछ दिया और उन्होंने उनके साथ ऐसा व्यवहार किया।
इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया भी दी।
बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच ट्रेड की खबरें चल रही थी। रवींद्र जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 200 मैच में 2354 रन 152 विकेट और 94 कैच लिए हैं।