बावुमा को 'बौना' बोलना जसप्रीत बुमराह को पड़ सकता है भारी, ICC से मिलेगी इतनी बड़ी सजा

Published : Nov 15, 2025, 10:40 AM IST
Jasprit Bumrah

सार

India vs South Africa: औरत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा, जिसमें जसप्रीत बुमराह 5 विकेट चटकाए। इस दौरान उनसे एक बड़ी चूक भी हो गई है। 

Jasprit Bumrah sledge Temba bavuma: कोलकाता टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय तेजी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में बुमराह ने गेंद से कहर बरपाया। इस ऐतिहासिक मैदान पर पहली बार जसप्रीत ने गेंद से अफ्रीकी बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त करते हुए पांच विकेट झटके। लेकिन उनकी एक गलती के चलते वह सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करके वह बुरी तरह हंसते हुए नजर आ रहे हैं। उनके ऊपर आईसीसी द्वारा दंड देने का संकट भी मंडरा रहा है।

पारी के 13वें ओवर में बुमराह से हुई गलती

वैसे तो, दाएं हाथ के तेज एवं गेंदबाज जसप्रीत बुमराह क्रिकेट के मैदान पर अपनी बॉलिंग से विरोधियों को करारा जवाब देते हुए नजर आते हैं, मगर वह किसी भी खिलाड़ियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का वाण नहीं चलाते हैं। लेकिन कोलकाता टेस्ट में उन्होंने बुक कर दिया, जिसका अनुमान शायद ही कोई क्रिकेट फैंस कर रहा होगा। यह मामला पारी के 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर देखने को मिला। इसी के बाद बुमराह ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल और बाकी इस खिलाड़ियों के साथ दर्स लेने की बात की।

जसप्रीत बुमराह ने तेंबा को कहा बौना

जब जसप्रीत बुमराह अपने साथियों के साथ डीआरएस लेने की बात कर रहे थे, तो उसे दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान के कद का जिक्र किया। उनके मुंह से 'बौना' शब्द निकल गया। जसप्रीत के साथ-साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी हां में हां मिलाया। लेकिन बुमराह एक बार ही नहीं बोले, दोबारा भी इसी शब्द का जिक्र किया और गाली का प्रयोग भी किया। उनके जुबान से निकली हुई यह बात स्टंप माइक में कैद हो गई, इसके बाद सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई। अभी यह मामला आईसीसी के पास जा सकता है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।

और पढ़ें- IND vs SA Day 1: पहले दिन का खेल भारत के नाम, ईडन-गार्डन में बने 5 भयानक रिकॉर्ड

आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन

भारतीय तेज गेंदबाज ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है वह आईसीसी के कोर्ट आफ कंडक्ट (आचार संहिता) के उल्लंघन के खिलाफ आता है। आईसीसी कोड ऑफ़ कंडक्ट का आर्टिकल 2.13 खास तौर पर इस मामले से जुड़ा हुआ है, जो किसी भी इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, अंपायर और मैच रेफरी के लिए इस्तेमाल किया अपशब्दों के इस्तेमाल की बात करता है। इस उल्लंघन के लिए कई तरह की सजा का प्रावधान है। इस दौरान खिलाड़ियों को फटकार से लेकर जुर्माना तक लगाया जा सकता है। इसमें सबसे अहम कड़ी खिलाड़ियों का डिमैरिट पॉइंट है, जो 24 महीना तक उनके खाते में रहता है।

जसप्रीत बुमराह को कितनी सजा मिलेगी?

आईसीसी अगर जसप्रीत बुमराह को दोषी करार देती है, तो उनके मैच फिर से 20 से 50% तक काट लिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें दो डिमैरिट पॉइंट का खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। इतना ही नहीं उन्हें आगे बैन भी होना पड़ सकता है। इससे पहले एशिया कप में जसप्रीत को एक डिमैरिट पॉइंट उनकी एक गलत हरकत के चलते मिला था। आईसीसी के नियमों के तहत, 1 साल में यदि किसी खिलाड़ी को चार डिमैरिट पॉइंट मिलते हैं, तो यह सस्पेंशन पॉइंट में बदल जाते हैं और उसके बाद उसे खिलाड़ी के ऊपर एक टेस्ट दो वनडे या दो T20 इंटरनेशनल मुकाबले में बैन किया जाता है।

और पढ़ें- कोलकाता टेस्ट: बुमराह के पंजे से साउथ अफ्रीका की पहली पारी ध्वस्त, जानें कितना बनाया स्कोर?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड