
IPL Mini Auction Date And Venue: एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, तो दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है। पिछले कुछ समय से फ्रेंचाइजियों के बीच खिलाड़ियों को लेकर ट्रेड विंडो पर हलचल देखने को मिल रही है। जिसमें संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के ट्रेड पर अब तक बात नहीं बन पाई है। इस बीच 15 नवंबर तक फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर देगी। इसके बाद मिनी ऑक्शन होगा, जिसमें खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की प्रोसेस होगी। ये मिनी ऑप्शन कब कहां होगा आइए जानें...
रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा। ये लगातार तीसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी भारत में नहीं बल्कि विदेश में आयोजित किया जा रही है। 2024 में पहली बार विदेश में ऑक्शन आयोजित किया गया था। पिछले साल 2 दिन का मेगा ऑक्शन भी यूएई में ही हुआ था। ऐसे में इस बार मिनी ऑक्शन अबू धाबी में होगा, लेकिन उससे पहले ही कई खिलाड़ियों पर दूसरी फ्रेंचाइजी की नजर है।
और पढ़ें- आईपीएल 2026 रिटेंशन: सभी 10 टीमों में किसके पर्स में है ज्यादा पैसा?
IPL 2026: रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दांव, शार्दुल ठाकुर को इतने करोड़ में किया ट्रेड
आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले 15 नवंबर 2025 तक सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने टीमें से उन खिलाड़ियों को रिटेन करना होगा, जिन्हें वो टीम में शामिल करना चाहती है। वहीं, उन खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा, जिन्हें वो बाहर करना चाहती हैं। इसके लिए 15 नवंबर शाम 5:00 बजे तक की डेडलाइन है। रिलीज और रिटेंशन प्रोसेस से पहले मुंबई इंडियंस ने 2 करोड़ में शार्दुल ठाकुर को लखनऊ सुपरजायंट्स से ट्रेड किया है। वहीं, गुजरात टाइटंस के साथ ट्रेड करके 2.6 करोड़ रुपए में मुंबई में शरफेन रदरफोर्ड को भी अपनी टीम में शामिल किया है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा, संजू सैमसन, मोहम्मद शमी, अर्जुन तेंदुलकर और मयंक मार्कंडे जैसे खिलाड़ियों के ट्रेड की भी चर्चा है।