
IPL 2026 Retained Players: आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू हो गई है, पिछले कुछ समय से ट्रेड विंडो को लेकर हलचल देखने को मिल रही है। जिसमें से कुछ ट्रेड पर मुहर भी लग गई है। वहीं, संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस बीच 15 नवंबर को आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम का ऐलान करेगी। टीमें उन खिलाड़ियों के नाम बताएगी जिन्हें वो अपनी टीम में रखना चाहती हैं और उन खिलाड़ियों का नाम भी बताएगी जिन्हें वो टीम से रिलीज करने वाली है। ऐसे में आज का दिन आईपीएल 2026 के लिहाज से बहुत खास होने वाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार 15 नवंबर को आईपीएल 2026 प्लेयर रिटेंशन की डेडलाइन शाम 5:00 बजे तक है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस जैसी सभी 10 फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करेगी। खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर शनिवार शाम को एक बड़ा कार्यक्रम भी टेलीकास्ट किया जाएगा।
और पढ़ें- अनाया बांगर की बॉलिंग ने फैंस को किया क्लीन बोल्ड, वायरल हुआ वीडियो
इंडियन प्रीमियर लीग में हर 3 साल में एक मेगा ऑक्शन होता है और उसके बाद 2 सालों तक मिनी ऑक्शन होता है। मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम 5 या 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। लेकिन इस बार ये बंदिश नहीं होगी, क्योंकि आईपीएल का मेगा ऑक्शन 2025 में ही हुआ था, इसलिए आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन होगा। मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजी अपनी इच्छा के अनुसार कम खिलाड़ियों को भी रिलीज कर सकती है। रिलीज किए गए खिलाड़ियों के पैसे फ्रेंचाइजी के ऑक्शन पर्स में जुड़ जाते हैं, जिनसे वो दूसरे खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।
ये भी पढ़ें- IPL 2026: रिटेंशन से पहले मुंबई इंडियंस ने खेला बड़ा दांव, शार्दुल ठाकुर को इतने करोड़ में किया ट्रेड
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले कई खिलाड़ियों के रिलीज की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है, जिन्होंने 23.75 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया गया था। वहीं, डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज कर सकती है। वहीं, सीएसके रचिन रविंद्र, डेवन कॉनवे जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। वहीं, पंजाब किंग्स ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर सकती है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स महीष तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा, तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स टीम टी नटराजन और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को रिलीज कर सकती है।