Anaya Bangar Bowling Video: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर अपने क्रिकेट करियर पर फोकस कर रही है और बैटिंग के साथ बॉलिंग करती भी नजर आ रही हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

Anaya Bangar WPL Debut News: कुछ समय पहले राइज एंड फॉल शो में नजर आई संजय बांगर की बेटी अनाया बांगर जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। अब उनका मकसद विमेंस क्रिकेट में एंट्री करना है, जिसे लेकर वो जी तोड़ मेहनत भी कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें कभी वो बैटिंग की प्रैक्टिस करती तो कभी लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपना बॉलिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

अनाया बांगर का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर अनाया बांगर ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी करती हुई नजर आ रही है और अपनी बॉलिंग स्किल्स से सभी को क्लीन बोल्ड कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, लाखों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और उनकी बॉलिंग टेक्निक और जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

View post on Instagram

और पढ़ें- इस क्रिकेटर की बेटी को मिला बिग बॉस 19 का ऑफर, जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन के बाद आई सुर्खियों में

WPL 2026: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर पर पैसों की बारिश, देखें पूरी रिटेंशन लिस्ट

अनाया बांगर की बैटिंग

इससे पहले अनाया बांगर ने अपना बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो हेलमेट और लेग पैड्स पहने अपने बल्ले से चौके छक्के लगाती नजर आ रही थी। उनकी बैटिंग और बॉलिंग प्रैक्टिस को देखकर लग रहा है कि जल्द ही वो क्रिकेट में डेब्यू कर सकती हैं।

View post on Instagram

क्या WPL में खेलेंगी अनाया बांगर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि अनाया बांगर वूमेन प्रीमियर लीग से डेब्यू करने जा रही है। वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से मैदान पर उतर सकती हैं। उनकी प्रैक्टिस सेशन को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि वो जल्द ही भारतीय टीम में भी डेब्यू करना चाहेंगी। बता दें कि उनके पिता संजय बांगर भी आरसीबी के कोच रह चुके हैं। हालांकि, आरसीबी की तरफ से इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं है कि वो WPL में टीम के लिए खेलेंगी या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर #AnayaBangarWPL ट्रेंड कर रहा है।