IND vs SA Day 1: पहले दिन का खेल भारत के नाम, ईडन-गार्डन में बने 5 भयानक रिकॉर्ड

Published : Nov 14, 2025, 05:20 PM IST
Kolkata Test Eden Garden Stadium

सार

India vs South Africa Day 1: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता में खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने मजबूत पकड़ बना ली है। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके हैं। 

IND vs SA, 1st Test Day 1 Records: कोलकाता टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी पारी 159 रनों पर सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज को भी 2-2 सफलता मिली। कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी स्कोर तक नहीं पहुंचा। वहीं, पहली इनिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए हैं। यशस्वी जायसवाल (12 रन) का बल्ला नहीं चला। केएल राहुल (13* रन) और वाशिंगटन सुंदर (6* रन) बनाकर क्रीज पर हैं। पहले दिन के खेल में 5 बड़े रिकॉर्ड भारत की ओर से बने हैं। आइए उसके बारे में जानते हैं...

2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

पहले टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू सर चढ़कर बोला और 5 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन ही दिए हैं। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते एक बड़ा रिकॉर्ड भी बन गया। वो इस साल 2025 में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बराबरी कर ली है। उन्होंने 3 बार यह कारनामा कर दिया है। उनके अलावा महेदी हसन (बांग्लादेश), ब्लेसिंग मुजरबानी (जिंबॉब्वे) और नौमान अली (पाकिस्तान) ने 3-3 बार ऐसा किया है।

कुलदीप ने भारत में पूरे किए 150 विकेट

भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी इस मुकाबले में जादू चलाया। स्पिन की फिरकी में कुल 2 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। तेंबा वाबूमा का विकेट लेकर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। उनसे पहले 8 भारतीय गेंदबाजों ने भारतीय सरजमीं पर यह कारनामा किया है। वो अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन और जहीर खान जैसे गेंदबाजों की क्लब में शामिल हो गए हैं।

इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले भारतीय

इसके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो बतौर भारतीय बॉलर सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बोल्ड आउट करने मे मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। 152 बार यह कारनामा करके दिखाया है। इस मामले में उन्होंने पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 151 विकेट बोल्ड के जरिए लिए हैं। बुमराह के आगे नंबर वन पर अनिल कुंबले 186 और दूसरे पर कपिल देव ने 167 बोल्ड आउट किए हैं।

और पढ़ें- IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किसके ऊपर किया गंदा कमेंट? वीडियो हुआ वायरल

2008 के बाद अफ्रीकी ओपनर्स द्वारा 50 की साझेदारी

साउथ अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट में एक बड़ी उपलब्धि साल 2008 के बाद हासिल की है। 17 साल के बाद इस टीम के ओपनर्स ने टेस्ट क्रिकेट में भारत में आकर 50 या उससे ज्यादा की साझेदारी की है। इससे पहले कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ग्रीम स्मिथ और नील मैकेंजी ने 50 की साझेदारी की थी। इस मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज ने 57 रन पहले विकेट के लिए जोड़े।

ईडन गार्डन में पहले दिन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता के मैदान ने भी एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पहले दिन के खेल में कुल 11 विकेट गिरे हैं, जिसमें 10 साउथ अफ्रीका और 1 भारत के हैं। इससे पहले इस ग्राउंड पर साल 2019 में पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश और भारत के बीच खेले गए मैच में कुल 13 विकेट गिरे थे।

और पढ़ें- कोलकाता टेस्ट: बुमराह के पंजे से साउथ अफ्रीका की पहली पारी ध्वस्त, जानें कितना बनाया स्कोर?

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर