India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। टॉर्च इधर पहले बल्लेबाजी करती हुई अफ्रीका कहा कि टीम पूरी तरह से बिखरती हुई नजर आ रही है। बुमराह से एक बड़ी गलती भी हुई है।
Jasprit Bumrah Stump mic video viral: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है। पहले सेशन में उन्होंने गेंद से कर बारपाया, लेकिन एक भारी मिस्टेक भी कर दिया। उन्होंने जोश-जोश में अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा के छोटे कद का मजाक उड़ा दिया, जो स्टंप माइक में कैद हो गया। अफ्रीका की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और उनकी पहली पारी के 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर बुमराह ने तेंबा को गेंद डाली। वह बॉल बावुमा के पैड पर जाकर लगी। उसके बाद जसप्रीत ने अंपायर से अपील की, लेकिन उन्होंने जानकारी दिया।
बुमराह ने फिर की बड़ी मिस्टेक
ऑन फील्ड अंपायर के आउट नहीं दिए जाने के बाद जसप्रीत बुमराह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने लगे। उसे बातचीत के दौरान जसप्रीत में बल्लेबाज के हाइट की लेकर बात की, जो स्टंप माइक में कैद हो गया। उन्होंने साउथ अफ्रीका के कप्तान के बारे में कहा कि, 'बौना है यह बल्लेबाज'। उनका यह कॉमेंट सोशल मीडिया पर आज की तरह फैल रहा है और लोग लगातार प्रतिक्रिया देने में लगे हैं। जसप्रीत की इस बर्ताव के चलते उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।
और पढ़ें- Kolkata Test: शुभमन गिल के सामने एक अद्भुत रिकॉर्ड, 54 रन बनाते ही रचेंगे नया इतिहास
बल्लेबाज की हाइट पर हुई बात
जसप्रीत बुमराह ने बल्लेबाज की हाइट को लेकर बात की थी, जिसे चलते गेंद स्टंप को मिस करती हुई नजर आ रही थी। इसी वजह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल और अन्य साथियों ने एलबीडब्ल्यू के लिए DRS लेने से मना कर दिया। हालांकि उसके बाद भी साउथ अफ्रीका के कप्तान का बल्ला नहीं चला और कुलदीप यादव की एक शानदार गेंद पर वह सिर्फ तीन रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए। कुलदीप ने एक शानदार गेंद डाली, जिसे लेग साइड में खेलने के चक्कर में वह ध्रुव जुरेल के हाथों में कैच दे बैठे।
पहले सेशन में बुमराह ने बिखेरा जादू
पहले सेशन में दाएं हाथ के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंद का जादू पूरी तरह से बिखेर दी। खबर लिखे जाने तक दूसरा सेशन चल रहा है और उन्होंने 12 ओवर में 23 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं, साउथ अफ्रीका की पहली पारी पूरी तरह से भी बिखरती हुई नजर आ रही है। 45 ओवर के खेल तक 147 रन बने हैं और 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं।
और पढ़ें- Kuldeep Yadav: वाबूमा का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Video में देखें वो पल
