
India vs South Africa: कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई 159 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है। भारतीय गेंदबाजों द्वारा लाजवाब प्रदर्शन के चलते अफ्रीका की टीम 200 के आंकड़े को भी पर नहीं कर पाई। जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के चलते अफ्रीका की पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है। बुमराह ने पंजा खोला है। चाय ब्रेक से पहले ही भारत के धाकड़ गेंदबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 विजेता को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
ईडन गार्डन स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में भारतीय टीम पूरी तरह से हावी हो गई। पहले विकेट के लिए ओपनर्स ने 57 रन जोड़े, लेकिन उसके बाद जसप्रीत बुमराह का जादू चला। उन्होंने दोनों बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। कुल मिलाकर जस्सी ने 5 विकेट अपने नाम किए। उसके बाद कुलदीप यादव ने अपनी जाल में कप्तान तेंबा को फंसाया। उन्होंने भी 2 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 सफलता मिली। अक्षर पटेल के खाते में भी एक विकेट गया।
और पढ़ें- Kuldeep Yadav: वाबूमा का विकेट लेकर कुलदीप यादव ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Video में देखें वो पल
साउथ अफ्रीका की पहली पारी को ध्वस्त करने में सबसे बड़ा योगदान जसप्रीत बुमराह को जाता है। उन्होंने 14 ओवर में सिर्फ 27 रन दिए और 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उनके जाल में रायन रिकल्टन, एडन मारक्रम, टोनी डी जॉर्जी, साइमन हार्मर और केशव महाराज फंसे। पूरी पारी में उन्होंने 1.93 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं। उनकी धाकड़ गेंदबाजी ने अफ्रीका को पस्त कर दिया है।
कोलकाता के मैदान पर साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजी में ज्यादा धार देखने को नहीं मिली। पहली पारी में सबसे ज्यादा 31 रन एडन मारक्रम ने बनाए। उनके अलावा वियान मूल्डर और टोनी डी जॉर्जी ने 24-24 रनों का योगदान दिया। रायन रिकल्टन के बल्ले से 23 रन आए। कायल वेरीन ने 16 और ट्रिस्टन स्तब्स ने 15 रन बनाए। बाकी के बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंचने में भी कायमाब नहीं है।
और पढ़ें- IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने किसके ऊपर किया गंदा कमेंट? वीडियो हुआ वायरल