
India vs South Africa Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में कुलदीप यादव ने तांबा बवउमा के विकेट लेकर एक खास मोमेंट अपने नाम किया है। इस विकेट के साथ उन्होंने यह साबित कर दिया है कि रेड बॉल क्रिकेट में उनका रुतबा किस तरह से बढ़ता जा रहा है। ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में वह पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरे हैं, जो उनके लिए बेहद ही खास पल है। उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, लेकिन एक भी मैच कोलकाता की पिच पर नहीं खेली। उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान को बाहर का रास्ता दिखाया। चलिए हम आपको बताते हैं, कि यह विकेट कुलदीप के लिए खास क्यों है...
तेंबा वाबूमा का विकेट भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के लिए बेहद ही खास बन गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान का विकेट लेकर बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। यह विकेट लेते ही वह भारतीय धरती पर 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। तेंबा का विकेट उनके इंटरनेशनल करियर का 150वां बना है। विपक्षी टीम के एक खास खिलाड़ी को आउट करके उन्होंने भारतीय टीम से बड़ा दबाव हटा दिया है।
और पढ़ें- India vs South Africa 1st test: कौन जीता पहला टेस्ट मैच का टॉस?
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा वाबूमा क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए पांव ही रखे थे। वही 11 गेंद पर 3 रन बनाकर खेल रहे थे और उनके सामने गेंदबाज करने के लिए चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव आए। उन्होंने कुलदीप की गेंद को लेग साइड में खेलने का प्रयास किया, लेकिन उनके सामने लेग स्लिप में ध्रुव जुरेल फील्डिंग कर रहे थे। इस दौरान गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और सीधा के हाथों में चली गई और इसी के साथ उनकी बल्लेबाजी का अंत सस्ते में हो गया।
भारतीय टीम के लिए 150 विकेट लेने वाले कुलदीप यादव नौवें गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 87 इनिंग्स में यह कारनामा करके दिखाया है। उनसे पहले कुल 8 गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए ऐसा किया था। कुलदीप से आगे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले (पहले) का नाम है, जिन्होंने 193 इनिंग्स में 473 विकेट झटके हैं। वहीं, हरभजन सिंह (दूसरे) ने 251 इनिंग्स में 380 विकेट चटकाए हैं। रविंद्र जडेजा (चौथे) ने भी 377 विकेट भारतीय सरजमीं पर लिए। दिग्गज कपिल देव (5वें) ने 202 इनिंग्स में 319 विकेट, जवागल श्रीनाथ (छठे) 211 विकेट, जहीर खान (7वें) 201 विकेट और मोहम्मद शमी ने 168 विकेट (8वें) लिए हैं।
और पढ़ें- Kolkata Test: शुभमन गिल के सामने एक अद्भुत रिकॉर्ड, 54 रन बनाते ही रचेंगे नया इतिहास